एडम गिलक्रिस्ट ने चुने दुनिया के 3 सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर, इस लीजेंड को बताया अपना आइडल; पहला नाम जानकर होगी हैरानी 

एडम गिलक्रिस्ट और महेंद्र सिंह धोनी (Pc: Getty)
एडम गिलक्रिस्ट और महेंद्र सिंह धोनी (Pc: Getty)

Adam Gilchrist Picks his Top 3 Wicketkeeper Batters: एडम गिलक्रिस्ट की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर होती है। उन्होंने अपने करियर के दौरान कई दिग्गजों गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी। वर्तमान में कई युवा विकेटकीपर उन्हें अपना आदर्श मानते हैं। इसी बीच गिलक्रिस्ट ने क्रिकेट जगत के टॉप 3 विकेटकीपर बल्लेबाजों के बारे नाम बताए हैं, जिसमें भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का नाम भी शामिल है।

एडम गिलक्रिस्ट ने चुने टॉप 3 विकेटकीपर

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने इस लिस्ट में सबसे ऊपर अपने देश के महान खिलाड़ी रोडनी मार्श को रखा है। रोडनी मार्श को गिलक्रिस्ट अपना आदर्श मानते हैं और वह अपने करियर के दौरान उन्हीं की तरह बनना चाहते थे। इस लिस्ट में गिलक्रिस्ट ने धोनी को दूसरे पायदान पर रखा है, जिसके पीछे की वजह भी उन्होंने बताई।

गिलक्रिस्ट ने बताया कि मुझे धोनी का शांत स्वभाव पसंद है और वह अपने तरीके से खेलते हैं। मैच में स्थिति चाहे कैसी भी हो वो शांत बने रहते हैं। गिलक्रिस्ट ने कुमार संगकारा को दुनिया का तीसरा सर्वश्रेठ बताया है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर के मुताबिक संगकारा के कमाल के थे। वह किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते थे और उनके अंदर विकेटकीपिंग की शानदार कला थी।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी

एडम गिलक्रिस्ट ने नवंबर से दिसंबर के बीच में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर भी बात की। भारतीय टीम लगातार दो बार ऑस्ट्रेलिया में बीजीटी ट्रॉफी जीतने में सफल रही है और इस बार उसकी कोशिश हैट्रिक लगाने की होगी। गिलक्रिस्ट को लगता है कि इस बार दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।

गिलक्रिस्ट ने इस संदर्भ में बात करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया को ये साबित करने की जरूरत होगी कि वे अपनी सरजमीं पर सबसे मजबूत हैं। टीम इंडिया बखूबी जानती है कि विदेशी धरती पर किस तरह से जीत हासिल की जाती है। मैं ऑस्ट्रेलिया को सीरीज जीतने का दावेदार मानता हूं, लेकिन यह बहुत कड़ा मुकाबला होगा।

बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच 22 नवंबर से है पर्थ में खेला जाना है। इन दो बड़ी टीमों के बीच होने वाली इस टेस्ट सीरीज का तमाम फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications