भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली की भूमिका इस वर्ल्ड कप में काफी अहम होने वाली है। एडम गिलक्रिस्ट के मुताबिक विराट कोहली इस बार वर्ल्ड कप में काफी रन बना सकते हैं। एडम गिलक्रिस्ट ने ये भी कहा कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से चुनौती मिल सकती है।
विराट कोहली के लिए यह चौथा वर्ल्ड कप होगा। उन्होंने साल 2011 में अपना पहला वर्ल्ड कप खेला था और उसके बाद, हर संस्करण में टीम के साथ रहे। वर्ल्ड कप इतिहास में कोहली ने अभी तक 26 मुकाबले खेले हैं और 46.81 की औसत से 1030 रन बनाये हैं। उनके बल्ले से दो शतक और छह अर्धशतक भी निकले हैं। मौजूदा साल में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 16 मैचों की 13 पारियों में 55.63 की औसत से 612 रन बनाये हैं। इस दौरन उन्होंने तीन शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं। हालाकि, उन्होंने पिछले कुछ समय में कम ही वनडे मुकाबले खेले हैं।
विराट कोहली वर्ल्ड कप में करेंगे रनों की बरसात - एडम गिलक्रिस्ट
कई दिग्गज विराट कोहली का ये आखिरी वनडे वर्ल्ड कप बता रहे हैं। ऐसे में, कोहली भारत के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ करना चाहेंगे। एडम गिलक्रिस्ट के मुताबिक विराट कोहली का बल्ला जमकर बोल सकता है। उन्होंने news.com.au से बातचीत में कहा,
भारत को भारत में हराना काफी मुश्किल होगा। मुझे लगता है कि वो फेवरिट के तौर पर स्टार्ट करेंगे लेकिन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से उन्हें कड़ी चुनौती मिल सकती है। विराट कोहली एक ऐसे कैरेक्टर हैं जो मानसिक तौर पर काफी मजबूत होंगे और इस वर्ल्ड कप में रनों की बरसात करने के लिए तैयार होंगे।
आपको बता दें कि विराट कोहली का हालिया फॉर्म काफी अच्छा रहा है और वो वर्ल्ड कप में भी इसे जारी रखना चाहेंगे।