सभी जानते हैं कि क्रिकेटरों को अपनी राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलने के लिए अच्छी-खासी सैलरी मिलती है। इसके अलावा खिलाड़ी विज्ञापनों और फ्रेंचाइजी बेस्ड लीगों में खेलकर भी मोटी कमाई करते हैं। कई क्रिकेटर अपनी कमाई में इजाफा करने के लिए अलग-अलग तरह के बिज़नेस भी करते हैं। वहीं, दूसरी ओर फैंस भी अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की कमाई को जानने में हमेशा उत्सुक रहते हैं। हाल ही में सीईओ वर्ल्ड मैगजीन ने 2023 के दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर क्रिकेटरों की लिस्ट शेयर की थी। इस लिस्ट को देखने के बाद फैंस हैरान रह गए हैं, क्योंकि इस लिस्ट में पहला नाम पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) का था।
हालाँकि, इस लिस्ट में मैगज़ीन ने जिस एडम गिलक्रिस्ट की सम्पत्ति के बारे में बताया है वो एक ऑस्ट्रेलियाई बिज़नेसमैन हैं जो कि F45 नाम से एक फिटनेस सेंटर की चैन चलाते हैं। उन्होंने 2013 में सिडनी में एक जिम खोला था। गिलक्रिस्ट (F45 के संस्थापक) ने पिछले साल तब सुर्खियां बटोरी थीं, जब उन्होंने रातों-रात करीब 500 मिलियन डॉलर की कमाई की थी।
सीईओ वर्ल्ड इंडेक्स के इस गड़बड़ी वाले ट्वीट पर पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने क्वोट किया और लिखा,
ये लोगों की गलत पहचान का मामला है। अगर F45 की स्थापना करने वाले मेरे हमनाम ने क्रिकेट खेला हो, तो फिर उस मामले में ये जानकारी पूरी तरह से सटीक है।
मैगज़ीन द्वारा जारी की गई इस सूची में दूसरे स्थान पर सचिन तेंदुलकर का नाम है जिनकी सम्पत्ति 170 मिलियन बताई गई है। गौर करने वाली बात यह भी है कि टॉप-10 क्रिकेटरों में पांच खिलाड़ियों ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है। वहीं, अगर कंगारू टीम के पूर्व खिलाड़ी की कुल सम्पत्ति की बात करें तो इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। हालाँकि, फैंस के अनुसार उनकी कुल नेट वर्थ चाहे कितनी भी हो लेकिन दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों से ज्यादा नहीं हो सकती।