आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के शुरू होने में अब एक साल से भी कम का समय बाकी रह गया है। 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाला मेगाइवेंट 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक खेला जाएगा। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए सेमीफाइनलिस्ट को चुना है। उन्होंने भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को अंतिम 4 के लिए चुना।
पीटीआई में छपे लेख के अनुसार गिलक्रिस्ट ने कहा, "मेरे हिसाब इंडिया सेमीफाइनल और फाइनल खेल सकती है। मैं इस बात की भविष्यवाणी नहीं कर सकता कि कौन सी टीम जीतेगी, लेकिन भारत, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें सेमीफाइनल तक जा सकती हैं।"
यह भी पढ़ें: सीएम गौतम और अबरार काज़ी को कर्नाटक प्रीमियर लीग में फिक्सिंग करने के कारण किया गया गिरफ्तार
गिलक्रिस्ट ने टी20 क्रिकेट को लॉटरी बताया और इसमें कोई सी भी टीम जीत सकती है। गौर करने वाली बात यह है कि उन्होंने अंतिम 4 में आईसीसी की टी20 की रैंकिंग में नंबर 1 पर स्थापित पाकिस्तान को नहीं चुना है।
हालांकि अभी टी20 वर्ल्ड कप में काफी समय बाकी रह गया है और इस समय किसी टीम को फेवरेट बताना मुश्किल ही नजर आ रहा है। इसके पीछे की मुख्य वजह है कि सभी टीमें अलग-अलग कॉम्बिनेशन को ट्राई कर रही है और अभी इंतजार ही करना होगा कि कौन सी टीम के अच्छे करने के आसार हैं।
आपका बता दें कि इस साल हुए आईसीसी वर्ल्ड कप में भी यह ही चार टीमों ने सेमीफाइनल तक का सफर किया था। अंत में इंग्लैंड ने सुपर ओवर में न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता था।
वैसे टी20 वर्ल्ड कप के ऑस्ट्रेलिया में होने के कारण ऑस्ट्रेलिया को अपने घरेलू हालात का फायदा हो सकता है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।