राजस्थान रॉयल्स के IPL 2025 से बाहर होने पर फूटा एडम गिलक्रिस्ट का गुस्सा, जोस बटलर का किया जिक्र

Rajasthan Royals v Mumbai Indians - Source: Getty
राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर को रिलीज कर दिया था

Adam Gilchrist Slams Rajasthan Royals : आईपीएल 2025 में अब राजस्थान रॉयल्स का सफर समाप्त हो चुका है। टीम को जयपुर में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस के हाथों शर्मनाक शिकस्त का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही टीम टूर्नामेंट से भी बाहर हो गई है। वहीं राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल 2025 में शर्मनाक प्रदर्शन को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने जोस बटलर को रिलीज किए जाने को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है।

Ad

दरअसल आईपीएल 2025 के ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर को रिलीज कर दिया था। बटलर कई सीजन से राजस्थान के स्क्वॉड का हिस्सा थे और उनकी कप्तानी भी की थी। इसके बावजूद उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया था। इसके बाद ऑक्शन में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा भी नहीं। इस बार बटलर की कमी राजस्थान रॉयल्स को काफी खली है। टीम की बल्लेबाजी लगातार फ्लॉप रही है।

जोस बटलर को रिलीज करना गलत फैसला था - एडम गिलक्रिस्ट

एडम गिलक्रिस्ट के मुताबिक जोस बटलर को रिलीज नहीं किया जाना चाहिए था। उन्होंने क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान कहा,

हमने सुना कि सीएसके के कोच माइक हसी ने माना कि चेन्नई ने ऑक्शन में गलती कर दी थी। जोस बटलर को लेकर राजस्थान रॉयल्स ने जो फैसला लिया है, उसके लिए भी किसी की जिम्मेदारी बनती है। राजस्थान रॉयल्स ने ऑक्शन में गलत किया और वो भी एलिमिनेट हो चुके हैं। इसलिए किसी ना किसी की जवाबदेही बनती है। यह काफी बड़ी गलती थी।

आपको बता दें कि आईपीएल 2025 का 50वां मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच में मुंबई की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और राजस्थान की टीम को 100 रनों के बड़े अंतर से हराया। रनों के लिहाज से यह एमआई की आईपीएल में तीसरी सबसे बड़ी जीत रही। पहले खेलते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 217/2 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में राजस्थान की टीम 16.1 ओवर में 117 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस हार के साथ ही अब राजस्थान रॉयल्स की टीम टूर्नामेंट से भी बाहर हो गई है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications