Potential replcaement of Lockie Ferguson in PBKS: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन इंटरनेशनल लीग टी-20 खेलते हुए चोटिल हो गए हैं। उन्हें हैमस्ट्रिंग में समस्या हुई है और इसके कारण ही वह टूर्नामेंट में एक अहम मैच भी मिस कर चुके हैं। न्यूजीलैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी से पहले त्रिकोणीय सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान पहुंच चुकी है, लेकिन इन दोनों टूर्नामेंट में फर्ग्यूसन का हिस्सा ले पाना संदिग्ध है। उनकी चोट ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स (PBKS) की भी चिंता बढ़ाई होगी। अगर फर्ग्यूसन IPL से बाहर होते हैं तो PBKS को उनका रिप्लेसमेंट खोजना होगा। एक नजर डालते हैं उन तीन खिलाड़ियों पर जो PBKS में फर्ग्यूसन की जगह ले सकते हैं।
#3 जोशुआ लिटिल
आयरलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज लिटिल गुजरात टाइटंस के लिए दो सीजन खेल चुके हैं। 2023 में उन्होंने 10 और 2024 में एक मैच खेला था। उनके नाम 11 मैचों में 11 विकेट दर्ज हैं। लीग में उनकी इकॉनमी नौ से कम की है। पंजाब के पास अच्छे विदेशी तेज गेंदबाजों की कमी भी है। लिटिल के पास नई गेंद से शानदार कंट्रोल और स्विंग है। उन्हें लाकर पंजाब मुल्लांपुर में होने वाले अपने घरेलू मैचों में परिस्थितियों का अच्छे से लाभ ले सकती है।
#2 एडम मिल्ने
न्यूजीलैंड के ही इस तेज गेंदबाज के पास भी IPL में खेलने का अच्छा अनुभव है। पिछले सीजन वह लखनऊ सुपर जॉयंट्स के लिए खेले थे। मिल्ने की ताकत उनकी गति है जिससे वह बल्लेबाजों को बीट करते हैं। मिल्ने काफी इंटरनेशनल क्रिकेट भी खेले हैं तो उनके इस अनुभव का फायदा भी टीम को मिल सकता है। पंजाब के पास ढेर सारे भारतीय तेज गेंदबाज हैं जिन्हें मिल्ने के साथ काम करने का फायदा भी मिल सकता है।
#1 अल्जारी जोसेफ
वेस्टटइंडीज के इस तेज गेंदबाज के पास वो सारी स्किल हैं जो कैरेबियन तेज गेंदबाजों को लेकर मशहूर रही हैं। काफी अधिक गति के साथ गेंदबाजी करने वाले जोसेफ स्वाभाविक रूप से काफी आक्रामक तेज गेंदबाज हैं। शॉर्ट पिच गेंदों का जोसेफ काफी अच्छी तरह से इस्तेमाल करते हैं और बल्लेबाजों को हमेशा बैकफुट पर ही रखते हैं।
जोसेफ अधिकतर मौकों पर महंगे साबित होते हैं, लेकिन उनकी विकेट लेने की कला हमेशा टीम के काम आती है। टी-20 क्रिकेट में अगर कोई गेंदबाज विकेट निकालता तो उसके द्वारा खर्च किए गए रन छिप जाते हैं। जोसेफ को लाकर पंजाब अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण को और मजबूत कर सकती है।