वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के कोच एडम वोग्स (Adam Voges) का मानना है कि इंग्लैंड में खेली जाने वाली एशेज सीरीज के लिए 30 वर्षीय कैमरन बैनक्रॉफ्ट (Cameron Bancroft) को ऑस्ट्रेलिया की टीम में जगह मिलनी चाहिए। वोग्स का यह बयान बैनक्रॉफ्ट के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जबरदस्त फॉर्म को देखते हुए आया है।
2022-23 शेफील्ड शील्ड सीजन में बैनक्रॉफ्ट का बल्ला जमकर बोला है और वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 11 मुकाबलों की 20 पारियों में 59.06 की जबरदस्त औसत से 945 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से चार शतक और एक अर्धशतक आया। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए खिताबी मुकाबले की पहली पारी में उन्होंने 26 और दूसरी पारी में नाबाद 39 रनों का योगदान दिया।
इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला 2019 में खेला था। इसके बाद खराब फॉर्म के कारण टीम से ड्रॉप हो गए थे। हालाँकि, उनकी मौजूदा फॉर्म को नजरअंदाज करना काफी मुश्किल लग रहा है।
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की लगातार दूसरी शील्ड खिताबी जीत के बाद वोग्स ने स्वीकार किया कि बैनक्रॉफ्ट ने वाका में ओपनिंग बल्लेबाजी की जिम्मेदारी को शानदार तरीके से संभाला है और वह इन सर्दियों में एशेज सीरीज में वापसी के लिए तैयार हैं।
कैमरन बैनक्रॉफ्ट इंग्लैंड जाने के हक़दार हैं - एडम वोग्स
ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से वोग्स ने कहा,
कैमरन पिछले कुछ समय से इस तरह के सीजन बिल्ड कर रहे हैं। तकनीकी रूप से, मुझे लगता है कि वह पहले की तुलना में बहुत बेहतर स्थान पर हैं। वाका में बल्लेबाजी करना, विशेष रूप से ओपनिंग बल्लेबाजी करना, दुनिया में सबसे आसान काम नहीं है। उनके लिए उन चुनौतियों से पार पाने में सक्षम होना और फिर वास्तव में उन शुरुआतों को बड़े स्कोर में बदलना, मैं वास्तव में उनके लिए खुश हूं। मुझे लगता है कि वह सर्दियों में इंग्लैंड जाने के लिए विमान में जगह पाने के हकदार हैं। मुझे लगता है कि आप हमेशा दूसरी बार अधिक तैयार रहते हैं। वह अनुभवों से सीखेंगे और निश्चित रूप से इसके लिए बहुत बेहतर होंगे।