एडम जंपा का बड़ा कारनामा, पूरा किया विकेटों का तिहरा शतक; दिग्गजों की लिस्ट में बनाई जगह 

Australia v England - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी (Photo Credit: Getty)

Adam Zampa 300 international wickets: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मैच खेला जा रहा है। ग्रुप बी में शामिल इन टीमों के बीच मुकाबला लाहौर में हो रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और इंग्लैंड को शुरुआत झटके दिए लेकिन फिर बेन डकेट और जो रुट ने अपनी टीम को मुश्किल स्थिति से निकलने में सफलता हासिल की। इस बीच साझेदारी को तोड़ने का काम ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जंपा ने किया और उन्होंने जो रुट को अपना शिकार बनाया। इसके बाद, हैरी ब्रूक को भी जंपा ने टिकने नहीं दिया और उन्हें आउट कर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 300 विकेट भी पूरे कर लिए।

Ad

300 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले सिर्फ तीसरे ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर

एडम जंपा ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट टीम में अभी तक डेब्यू नहीं कर पाए लेकिन व्हाइट बॉल क्रिकेट में वो पिछले कुछ सालों से अहम कड़ी बने हुए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें मुख्य स्पिनर के रूप में शामिल किया है। जंपा ज्यादा प्रयोग नहीं करते हैं और अपनी गेंदबाजी को सिंपल रखते हुए बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाते हैं। इंग्लैंड की पारी में उन्होंने जैसे ही हैरी ब्रूक को एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया, उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 विकेट पूरे हो गए। जंपा ने अभी तक वनडे में 183 और टी20 इंटरनटोनल में 117 विकेट झटके हैं।

Ad

ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जंपा 300 इंटरनेशनल विकेट के आंकड़े को हासिल करने वाले सिर्फ तीसरे स्पिनर हैं। उनसे पहले यह कारनामा दिवंगत लेग स्पिनर शेन वॉर्न और ऑफ स्पिनर नाथन लायन कर चुके हैं। वॉर्न ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 1001 विकेट झटके, जबकि लायन ने 583 विकेट चटकाए हैं और अभी भी खेल रहे हैं। जल्द ही इस ऑफ स्पिनर के पास 600 विकेट पूरे करने का मौका होगा।

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत को भुनाने का मौका गंवा दिया और इंग्लैंड की टीम बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर है। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 281/5 का स्कोर बना लिया था और लगभग 9 ओवर शेष थे। ऐसे में इंग्लिश टीम कम से कम 350 रन बनाने को देखेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications