ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज एडम जैम्पा (Adam Zampa) को भारत के खिलाफ आगामी चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया है और इससे वो काफी निराश हैं। एडम जैम्पा के मुताबिक उन्होंने अभी तक जिस तरह का प्रदर्शन किया है उसे देखते हुए उन्हें टीम में चुने जाने की पूरी उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
एडम जैम्पा की बजाय ऑस्ट्रेलियाई टीम में मिचेल स्वैप्सन को लेग स्पिनर के रूप में चुना गया है। इसके अलावा नाथन लियोन, टॉड मर्फी और एश्टन एगर को भी टीम में जगह मिली है। यही वजह है कि एडम जैम्पा काफी निराश हैं।
एडम जैम्पा टीम में जगह ना मिलने से हुए निराश
जैम्पा के मुताबिक हेड कोच और चीफ सेलेक्टर से उनकी बात हुई और उन्होंने बताया कि कुछ कारणों की वजह से उन्हें टीम में नहीं लिया गया। उन्होंने कहा,
मैं टीम में चुने जाने के बेहद करीब था। मुझसे जॉर्ज बेली और एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि ये काफी मुश्किल फैसला था। उन्हें चार स्पिनर्स का चयन करना था। मैं काफी निराश हूं कि मेरा टीम में चयन नहीं हुआ। मुझे लगा कि जिस तरह से मैं इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी परफॉर्म कर रहा हूं उसे देखते हुए मुझे मौका जरूर मिलेगा। छह हफ्ते पहले मुझे यही मैसेज मिला था, कि मेरे लिए ये अच्छा चांस हो सकता है।
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चार फ्रंटलाइन स्पिन गेंदबाजों का चयन किया है। भारत में पिचें स्पिनरों के लिए मददगार होती हैं और इसी वजह से कंगारू टीम ने स्पिनर्स पर ज्यादा जोर दिया है।
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेज़लवुड, पीटर हैंड्सकोम्ब, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लैबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उप कप्तान) , मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन और डेविड वार्नर।