एडमा जैम्पा ने IPL 2024 में नहीं खेलने का बताया कारण, टी20 वर्ल्ड कप का जिक्र करते हुए दी चौंकाने वाली प्रतिक्रिया

India v Australia - ODI Series: Game 2
India v Australia - ODI Series: Game 2

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर एडम जैम्पा ने आईपीएल 2024 (IPL) में नहीं खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि क्यों उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया। एडम जैम्पा के मुताबिक 2023 का साल उनके लिए काफी थकाने वाला रहा था और उनके अंदर ज्यादा एनर्जी नहीं बची थी। वो चाहते थे कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए खुद को रिफ्रेश रखें और इसी वजह से उन्होंने आईपीएल में नहीं खेलने का फैसला किया।

दरअसल एडम जैम्पा ने निजी कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल 2024 से अपना नाम वापस ले लिया था। राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें ऑक्शन से पहले 1.5 करोड़ की राशि में रिटेन किया था लेकिन इसके बाद खबर आई कि जैम्पा ने इस बार नहीं खेलने का फैसला किया है। उनकी जगह पर राजस्थान रॉयल्स ने एक और स्पिनर केशव महाराज को अपनी टीम में शामिल किया है।

मैं वर्ल्ड कप के लिए खुद को रिफ्रेश रखना चाहता था - एडम जैम्पा

एडम जैम्पा के मुताबिक वो काफी थके हुए महसूस कर रहे थे और इसी वजह से आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया। ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

कई सारे कारण हैं, जिसकी वजह से मैं इस साल आईपीएल में नहीं खेल पाया। सबसे बड़ी वजह ये है कि इस साल टी20 वर्ल्ड कप होना है और साल 2023 से ही मैं काफी थका हुआ महसूस कर रहा था। मैंने पिछले साल पूरा आईपीएल खेला था। इसके बाद वर्ल्ड कप के लिए तीन महीने तक भारत में रहा। मैं इस बार भी आईपीएल में खेलना चाहता था और मेरी पूरी इच्छा थी कि मैं टीम के लिए खेलूं। हालांकि मुझे लगा कि मैं राजस्थान रॉयल्स के लिए अपना बेस्ट नहीं दे पाउंगा और वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए आईपीएल से नाम वापस लेना ही मुझे सही लगा। मुझे अपनी बॉडी और मेंटल हेल्थ पर ध्यान देना था। ऐसे समय में जब ऑस्ट्रेलियन टीम में जगह बनाने के लिए मैं संघर्ष कर रहा हूं, मेरे लिए 9 हफ्ते भारत में बिताना आसान नहीं था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now