आदिल राशिद को इंग्लैंड की टीम में शामिल करने के बाद पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने आश्चर्य जताया था और उसको लेकर अब राशिद ने भी प्रतिक्रिया दी है। इस लेग स्पिनर ने कहा कि वे कुछ भी बोल सकते हैं और सोचते हैं कि लोग उनकी सुनेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। माइकल वॉन के अलावा यॉर्कशायर के मुख्य कार्यकारी मार्क आर्थर ने भी उन्हें टीम में शामिल करने पर आलोचना की थी। बीबीसी सपोर्ट से बातचीत करते हुए राशिद ने कहा कि माइकल वॉन कुछ भी बोल सकते हैं और सोचते हैं कि लोग उनकी बात सुनेंगे। ऐसा कुछ नहीं है। उनकी बातें किसी के लिए कोई मायने नहीं रखती है। जब मैंने लाल गेंद से नहीं खेलने का निर्णय लिया था तब उन्होंने कुछ अलग ही ट्वीट किया था। वे बेफकूफाना बातें कहते हुए पहले भी विवादों में रहे हैं। लोगों को उनकी बातों में कोई रूचि नहीं है कि वे क्या कहते हैं। आगे इस खिलाड़ी ने कहा कि मैं उनके अंडर में खेला हूँ और मुझे कोई परेशानी नहीं है लेकिन कभी-कभी पूर्व खिलाड़ी वर्तमान खिलाड़ियों के बारे में बकवास भरी बातें करते हैं। कुछ लोग होंगे जो आपसे नफरत करेंगे और खुश नहीं रहेंगे। गौरतलब है कि 2016 के बाद से आदिल राशिद ने कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है और वे इसे छोड़ने का ऐलान कर चुके थे। अचानक उन्हें भारत की मजबूत बल्लेबाजी को परेशान करने के लिए टीम में बुलाया गया है। राशिद ने भी आने से मना नहीं किया। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भी इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले पर हैरानी जताई थी। टीम की घोषणा होने से पहले से कयास भी लगाये जा रहे थे कि इंग्लैंड टीम प्रबंधन राशिद को टीम में फिर से देखना चाहता है। देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या आदिल राशिद पहले टेस्ट में अपनी सीमित ओवर फॉर्म दर्शाने में कामयाब रह पाते हैं अथवा नहीं।