Adil Rashid Wants to Win Champions Trophy and World Cup: पिछले कुछ दिनों में समय में कई खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा है। इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर मोइन अली का नाम भी इसमें शामिल हो गया है। मोइन के रिटायरमेंट के बाद, ऐसे कयास लग रहे थे कि शायद आदिल रशीद भी अब जल्द इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं, लेकिन अनुभवी स्पिनर ने बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि अभी उनकी इस तरह की कोई योजना नहीं है।
आदिल रशीद ने रिटायरमेंट से जुड़े सवाल पर दी प्रतिक्रिया
बता दें कि आदिल रशीद ने हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हेडिंग्ले में खेले गए वनडे मैच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की थी। वह इंग्लैंड की ओर से वनडे फॉर्मेट में 200 विकेट लेने वाले पहले स्पिन गेंदबाज बने। रशीद अब भी इंग्लैंड के लिए खेलना जारी रखेंगे और उनका संन्यास लेने का अभी कोई प्लान नहीं है।
ईएसपीएनक्रिकइंफो ने राशिद के हवाले से कहा, 'मैंने अभी इसके (संन्यास के) बारे में नहीं सोचा है। मेरी कोशिश खेलते रहना, इसका लुत्फ उठाना, फिट रहना, अच्छी गेंदबाजी करना, जीत में योगदान देने की है। चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड कप जीतना यही मेरा लक्ष्य है।'
उन्होंने आगे कहा कि मैं हर मैच और हर सीरीज खेल रहा हूं। मैं अभी भी इसका आनंद ले रहा हूं और अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं, तो मैं आगे भी खेलता रहूंगा। इतने लंबे समय तक खेलना और विकेट लेना, इसके बारे में मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था, इसलिए उम्मीद है कि मैं इसे जारी रख पाऊंगा। यह उतार-चढ़ाव के साथ एक मजेदार सफर रहा है और उम्मीद है कि मैं अपने करियर के बाकी बचे मैचों में भी इसी तरह आगे बढ़ पाऊंगा। अभी तक मेरा रिटायरमेंट लेने का या ऐसा कुछ करने का कोई इरादा नहीं है और यह मेरे दिमाग में भी नहीं आया है। यह खेल का आनंद लेने और अभी भी अपना सर्वश्रेष्ठ देने का समय है।
रशीद 2025 में पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी, 2026 टी20 वर्ल्ड कप और 2027 वनडे वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा बना चाहते हैं और टीम को विजेता बनवाना चाहते हैं। हालांकि, रशीद का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 2025 गर्मियों के अंत का ही है।