अफगानिस्तान टीम मौजूदा समय में बांग्लादेश दौरे (BAN vs AFG) पर है, जहाँ टीम को एकमात्र टेस्ट मुकाबले में बुरी तरह शिकस्त झेलनी पड़ी। हालाँकि, अब बारी वनडे मुकाबलों की है और इसके लिए अफगानिस्तान के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। टेस्ट मुकाबले में प्रमुख लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) को आराम दिया गया था लेकिन उनकी वनडे टीम में वापसी हुई है। 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 5 जुलाई से होनी है।
बाएं हाथ के स्पिनर नूर अहमद को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। नूर को जून में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम में चुना गया था लेकिन वह बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए अपनी जगह बरकरार नहीं रख पाए।
राशिद खान की वापसी को लेकर एसीबी के मुख्य चयनकर्ता असदुल्लाह खान ने क्रिकबज से कहा,
निश्चित तौर पर (राशिद की वापसी से मनोबल बढ़ा है) वह वापसी कर चुके हैं। यह बहुत अच्छी खबर है कि हर कोई टीम में है और हर कोई अपनी फिटनेस और टीम में अपनी भूमिका के बारे में वापस आ गया है और हम इसके लिए काफी खुश हैं।
वहीं नूर अहमद को ड्रॉप किये जाने को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
अभी वह (नूर) टी20 में काफी अच्छा है। जैसा कि मैंने कहा कि हर किसी को खिलाड़ी के पीछे होना चाहिए और नवीद इजहार (लेग स्पिनर) वनडे में होंगे और वह राशिद और मुजीब का समर्थन करेंगे जबकि टी20 में हमारे पास ऐसा खिलाड़ी होना चाहिए जिसका आत्मविश्वास हो। प्रारूप पूरी तरह से बदल गया है और मानसिकता पूरी तरह से बदल गई है और मैं इसे गड़बड़ नहीं करना चाहता।
बता दें कि एसीबी ने बैकअप रिज़र्व खिलाड़ियों का भी चयन किया है, जो आगामी वनडे मुकाबलों और वर्ल्ड कप के लिए विकल्प के रूप में रहेंगे। इसके लिए 10 खिलाड़ियों का चयन हुआ है, जिसमें करीम जनत और नवीन उल हक़ जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं।
बांग्लादेश वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्तान का स्क्वाड
हशमतुल्लाह शहीदी (कप्तान), रहमत शाह (उपकप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), रियाज हसन, इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, शाहिदुल्लाह कमाल, राशिद खान, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, मुजीब उर रहमान, फ़ज़ल हक फारूकी, जिया उर रहमान अकबर, इजहारुलहक नवीद, अब्दुल रहमान, वफादार मोमंद, सलीम सफी और सैयद अहमद शिरजाद।
बैकअप रिज़र्व : करीम जनत, जुबैद अकबरी, कैस अहमद, इहसानुल्लाह जनत, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, नवीन उल हक, फरीद मलिक, डारविश रसूली, इशाक रहीमी