गुजरात टाइटंस के दिग्गज की हुई वापसी, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ स्क्वाड का बने हिस्सा

मोहम्मद शमी और राशिद खान (Photo Credit: X/@ImTanujSingh)
मोहम्मद शमी और राशिद खान (Photo Credit: X/@ImTanujSingh)

Rashid Khan returns for ODI series against South Africa: अफगानिस्तान को इसी महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी पहली द्विपक्षीय सीरीज खेलनी है, जिसके तहत दोनों टीम तीन वनडे मैच खेलेंगी। इस सीरीज की मेजबानी अफगानिस्तान कर रहा है और सभी मुकाबले 18 से 22 सितंबर के बीच यूएई के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। अब इस सीरीज के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया है, जिसकी कमान हश्मतुल्लाह शाहिदी संभालेंगे। हालांकि, इब्राहिम जादरान के रूप में टीम को बड़ा झटका लगा है, जो बाएं पैर के टखने में मोच आने की वजह से सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। इसके अलावा मिस्ट्री स्पिनर मुजीब उर रहमान भी अपनी चोट से नहीं उबर पाए हैं और वह भी उपलब्ध नहीं रहेंगे। हालांकि, राशिद खान की वापसी से अफगानिस्तान को मजबूती मिली है।

Ad

राशिद खान को किया गया वनडे स्क्वाड में शामिल

आयरलैंड के खिलाफ अपनी टीम की पिछली वनडे सीरीज से चूकने वाले राशिद खान की वापसी हुई है। उनकी वापसी टीम की स्पिन गेंदबाजी और लोअर ऑर्डर की बल्लेबाजी जरूर मजबूत होगी। इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज अब्दुल मलिक को इब्राहिम जादरान के कवर के रूप में स्क्वाड में जगह दी गई है, जबकि वनडे में अनकैप्ड दरविश रसूली को भी मौका मिला है। इसके अलावा बाकी खिलाड़ी वही हैं, जिन्हें आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए चुना गया था।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्तान का स्क्वाड

हश्मतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उपकप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), अब्दुल मलिक, रियाज हसन, दरविश रसूली, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, राशिद खान, नांग्याल खरोती, अल्लाह मोहम्मद गजनफर, फजल हक फारूकी, बिलाल सामी, नवीद जादरान और फरीद अहमद मलिक।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ नसीब खान ने दक्षिण अफ्रीका को पहली बार होस्ट करने को लेकर कहा कि हमारे क्रिकेट इतिहास में पहली बार दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करना अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए एक बहुत बड़ा माइलस्टोन है। दक्षिण अफ्रीका एक टॉप क्वालिटी टीम है, और वनडे सीरीज में उनके खिलाफ खेलना कुछ ऐसा है जिसे लेकर हम सभी उत्साहित हैं। हमारी टीम ने पिछले दो-तीन वर्षों में आईसीसी प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया है और हम अपनी टीम को द्विपक्षीय क्रिकेट में समान प्रतिस्पर्धी बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications