अफगानिस्तान (Afghanistan) ने तीसरे टी20 मुकाबले में आयरलैंड (Ireland) को 22 रन से हरा दिया। हालांकि आयरलैंड की टीम पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। पहले खेलते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 5 विकेट पर 189 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए आयरलैंड की टीम 9 विकेट पर 167 रन बना पाई।
आयरलैंड ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। अफगानिस्तान के ओपनर बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई और गुरबाज ने पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़े। गुरबाज ने तेजी से बैटिंग करते हुए 35 गेंद में 53 रन बनाए। उनके बाद जजई ने 39 रन बनाए। इब्राहिम जाद्रान ने भी तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंद में 36 रन बनाए। उनके अलावा नजीबुल्लाह ने भी 18 गेंद में में 42 रनों की पारी खेली। इस तरह अफगानिस्तान ने 5 विकेट पर 189 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। आयरलैंड के लिए जोशुआ लिटल ने 2 विकेट झटके।
जवाब में खेलते हुए आयरलैंड की शुरुआत खराब रही। पॉल स्टर्लिंग बिना खाता खोले आउट हो गए। उनके बाद एंड्रू बैलबर्नी 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद भी विकेट गिरते रहे। लॉर्कन टकर भी 31 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि लगातार विकेट गिरने से जरूरी रन रेट ज्यादा हो गया। जॉर्ज डॉकरेल क्रीज पर टिककर खेलते चले गए। वह 37 गेंद में 58 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके अलावा फिनन हैण्ड भी 36 रन बनाकर चलते बने। इस तरह आयरलैंड की टीम 9 विकेट पर 167 रन बना पाई। अफगानिस्तान के लिए नवीन उल हक ने 3 विकेट झटके। फजलहक फारुखी और मुजीब उर रहमान ने अफगानिस्तान के लिए 2-2 विकेट झटके।