राशिद खान ने तूफानी बल्लेबाजी कर अफगानिस्तान को अकेले जिताया

राशिद खान ने तूफानी बल्लेबाजी के बाद बेहतरीन गेंदबाजी की
राशिद खान ने तूफानी बल्लेबाजी के बाद बेहतरीन गेंदबाजी की

बारिश से प्रभावित चौथे टी20 मुकाबले में अफगानिस्तान (Afghanistan) ने आयरलैंड (Ireland) की टीम को 27 रनों से हरा दिया। बारिश के कारण मैच 11-11 ओवरों का कर दिया गया था। इसके बाद अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 132 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए आयरिश टीम पूरे ओवर खेलकर 105 रनों के कुल स्कोर पर आउट हो गई। सीरीज अभी 2-2 की बराबरी पर है। अंतिम मैच निर्याणक होगा।

आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। अफगानिस्तान के बल्लेबाज गुरबाज 24 और हजरतुल्लाह जजई 6 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद इब्राहीम जाद्रान 1 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से कुछ और भी विकेट गिरे लेकिन नजीबुल्लाह ने कम ओवरों को देखते हुए तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली। अंतिम कुछ गेंदों में राशिद खान ने अपने बल्ले से धुआंधार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वह 10 गेंद में 31 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह अफगानिस्तान की टीम 6 विकेट पर 132 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही। आयरलैंड की टीम के लिए डेलानी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।

जवाब में खेलते हुए आयरलैंड की शुरुआत खराब रही। एंड्रू बैलबर्नी 15 और लॉर्कन टकर 4 रन बनाकर आउट हो गए। पॉल स्टर्लिंग ने 20 रन बनाए। यहाँ से एक के बाद एक खिलाड़ी आउट होते रहे और लक्ष्य आयरलैंड से दूर होता चला गया। जॉर्ज डॉकरेल ने प्रयास करते हुए 27 गेंद में नाबाद 41 रन बनाए लेकिन अन्य बल्लेबाज फ्लॉप रहे और आयरिश टीम 105 रन बनाकर आउट हो गई। अफगानिस्तान के लिए अहमद मलिक ने 3, राशिद खान और नवीन उल हक़ ने 2-2 विकेट झटके।

Quick Links