अफगानिस्तान ने अबू धाबी में खेले गए पहले टी20 में यूएई (UAE vs AFG) को 5 विकेट से हराया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। यूएई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 142/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में अफगानिस्तान ने 20वें ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। करीम जनत को 53 रनों की धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले खेलते हुए यूएई को चौथे ओवर में 23 के स्कोर पर पहला झटका लगा और वृत्य अरविन्द 17 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान सी रिज़वान ने 41 गेंदों में 48 रनों की बढ़िया पारी खेली और मुहम्मद वसीम (35 गेंद 33) के साथ दूसरे विकेट के लिए 75 रन जोड़े। हालाँकि 15वें ओवर में अफगानिस्तान ने वापसी की और यूएई को लगातार तीन झटके लगे। 98/1 से स्कोर 103/4 हो गया। रोहन मुस्तफा ने 15 गेंदों में 22 और आयन खान ने 13 गेंदों में 18 रनों की पारी खेलकर टीम को 140 के पार पहुंचाया। अफगानिस्तान की तरफ से कप्तान राशिद खान ने दो और अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई ने एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही और तीसरे ओवर में 22 के स्कोर तक उनके दो विकट गिर चुके थे और दोनों ओपनर पवेलियन में थे। पावरप्ले के बाद सातवें ओवर में 48 के स्कोर पर अफगानिस्तान को तीसरा झटका भी लग गया। यहाँ से अफसर ज़ज़ाई (40 गेंद 48) ने करीम जनत के साथ टीम को संभाला और 13 ओवर में टीम को 100 के स्कोर तक पहुंचा दिया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी हुई और 15वें ओवर में 115 के स्कोर पर ज़ज़ाई के आउट होने से यह जोड़ी टूटी।
करीम जनत ने 34 गेंदों में अपना दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाया और 19वें ओवर में 138 के स्कोर पर वह आउट हुए। करीम जनत ने 38 गेंदों में दो चौकों और तीन छ्क्कों की मदद से 53 रन बनाये। नजीबुल्लाह जादरान ने 12 गेंदों में 16 रनों की तेज़ पारी खेली और चौका लगाकर टीम को 5 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। राशिद खान 3 रन बनाकर नाबाद रहे।
दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टी20 18 फरवरी और तीसरा टी20 19 फरवरी को खेला जाएगा।