अफगानिस्तान ने अबू धाबी में खेले गए तीसरे टी20 में यूएई (UAE vs AFG) को 6 विकेट से हराया और तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा कर लिया। यूएई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 163/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में अफगानिस्तान ने 20वें ओवर में 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। करीम जनत ने 22 गेंदों में 56 रनों की धुआंधार पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले खेलते हुए यूएई की शुरुआत जबरदस्त रही और पहले विकेट के लिए मुहम्मद वसीम ने वृत्य अरविन्द के साथ 129 रनों की साझेदारी निभाई। मुहम्मद वसीम ने 50 गेंदों में 75 और वृत्य अरविन्द ने 53 गेंदों में 59 रनों की बढ़िया पारी खेली। हालाँकि इस पहले विकेट की साझेदारी का यूएई ने ज्यादा फायदा नहीं उठाया और 29 रनों के अंदर 6 विकेट गिर गए। अफगानिस्तान की तरफ से राशिद खान और गुलबदीन नैब ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में पावरप्ले के अंदर अफगानिस्तान को दो झटके लगे और पांचवें ओवर में 36 के स्कोर पर रहमानुल्लाह गुरबाज (20) और छठे ओवर में गुलबदीन नैब खाता खोले बिना आउट हुए। 13वें ओवर में 83 और 14वें ओवर में 86 के स्कोर पर अफगानिस्तान को दो और झटके लगे। हालाँकि यहाँ से करीम जनत ने इब्राहिम जादरान (51 गेंद 60) के साथ पांचवें विकेट के लिए 80 रनों की अविजित साझेदारी निभाई और टीम को 5 गेंद शेष रहते जीत दिला दी।
तीन मैचों की टी20 सीरीज में यूएई के मुहम्मद वसीम ने सबसे ज्यादा 199 रन बनाये, जिसमें दो ताबड़तोड़ अर्धशतक शामिल रहे। पारी में सर्वश्रेष्ठ स्कोर का रिकॉर्ड भी मुहम्मद वसीम (91) के नाम ही रहा। गेंदबाजी में यूएई के ही ज़हूर खान ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। एक पारी में किसी भी गेंदबाज ने तीन विकेट नहीं लिया।