अफगानिस्तान (Afghanistan) ने तीसरे टी20 मुकाबले में जिम्बाब्वे (Zimbabwe) को 35 रनों से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। पहले खेलते हुए अफगानिस्तान ने 8 विकेट पर 125 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए जिम्बाब्वे की टीम 9 विकेट पर 90 रन ही बना पाई।
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया और हजरतुल्लाह जजई का विकेट गंवाया। वह 12 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। दूसरे विकेट के रूप में इन्सानुल्लाह आउट हुए। वह 20 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। उनके बाद नजीबुल्लाह भी 2 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। धीरे-धीरे एक के बाद एक विकेट गिर रहे थे। रन गति भी धीमी थी। इस दौरान मोहम्मद नबी ने 31 रनों की पारी खेलकर अफगानिस्तान की टीम को 8 विकेट पर 125 रनों तक पहुँचाया। जिम्बाब्वे के लिए रयान बर्ल और सिकन्दर रजा ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट झटके।
जिम्बाब्वे ने जवाबी बैटिंग करते हुए मैधेवेरे का विकेट गंवाया। वह 14 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। उनके बाद इनोसेंट कैया भी 12 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह से यह विकेट पतन नहीं थमा। अंत तक विकेट गिरते रहे और रन गति भी नहीं बढ़ी। पूरे ओवर खेलने के बाद जिम्बाब्वे की टीम 9 विकेट पर 90 रनों के स्कोर तक पहुँच पाई। इस तरह अफगानिस्तान ने मैच के साथ सीरीज भी अपने नाम की और जिम्बाब्वे को क्लीन स्वीप किया। वनडे सीरीज में भी कुछ ऐसा ही हुआ था। नूर अहमद ने अफगानिस्तान के लिए 4 विकेट झटके।