अफगानिस्तान (Afghanistan) ने जिम्बाब्वे (Zimbabwe) को पहले टी20 मुकाबले में 6 विकेट से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 8 विकेट पर 159 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए अफगानिस्तान ने 4 गेंद शेष रहते 4 विकेट पर 160 रन बनाकर मैच जीत लिया। नजीबुल्लाह जादरान को नाबाद 44 रनों के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और इनोसेंट कैया का विकेट गंवा दिया। वह 6 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद क्रैग इरविन भी 9 रन बनाकर आउट हो गए। अच्छा खेल रहे वेस्ले मैधेवेरे को राशिद खान ने 32 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। चकाबवा ने 29 रन बनाए लेकिन सिकन्दर रज़ा टीम के टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 31 गेंद पर 45 रनों की पारी खेल जिम्बाब्वे को 8 विकेट पर 159 रनों के स्कोर तक पहुँचाया। अफगानिस्तान की टीम के लिए निजत मसूद ने 3 विकेट झटके।
जवाब में खेलते हुए अफगानिस्तान ने बेहतरीन शुरुआत की। रहमानुल्लाह गुरबाज और हजरतुल्लाह जजई ने मिलकर पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़े। इस बीच गुरबाज 33 रन बनाकर आउट हो गए। उनके जाते ही जजई भी 26 गेंद में 45 रन बनाकर चलते बने। उस्मान गनी 1 और रसूली 11 रन बनाकर आउट हुए तब स्थिति खराब हो गई। इस समय नजीबुल्लाह जादरान और मोहम्मद नबी ने मोर्चा संभाला। दोनों ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया और टीम को 4 गेंद शेष रहते जीत दिलाई। जादरान ने 25 गेंद में नाबाद 44 रन बनाए। नबी 15 रन बनाकर नाबाद रहे। जिम्बाब्वे के लिए रयान बर्ल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।
संक्षिप्त स्कोर
जिम्बाब्वे: 159/8
अफगानिस्तान: 160/4