अफगानिस्तान ने दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे को बुरी तरह हराकर सीरीज पर किया कब्जा 

अफगानिस्तान की टीम ने आसान जीत दर्ज की
अफगानिस्तान की टीम ने आसान जीत दर्ज की

अफगानिस्तान (Afghanistan) का जिम्बाब्वे (Zimbabwe) दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन लगातार जारी है। दूसरे वनडे मुकाबले में अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 8 विकेट के बड़े अंतर से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से विजयी बढ़त हासिल की है। पहले खेलते हुए जिम्बाब्वे की टीम 50 ओवर में 228 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में खेलते हुए अफगानिस्तान ने 44.3 ओवर में 2 विकेट पर 229 रन बनाकर मैच जीत लिया। इब्राहिम जाद्रान को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। उनका यह निर्णय सही साबित हुआ क्योंकि जिम्बाब्वे के ओपनर बल्लेबाज चकाबवा बिना खाता खोले आउट हो गए। क्रैग इरविन ने शुरुआत अच्छी की थी लेकिन वह 32 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। मैधेवेरे भी 15 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। इस बीच इनोसेंट कैया ने एक छोर पर खड़े होकर 63 रन बनाए। उनके अलावा रयान बर्ल ने भी विकेट पतन के बीच बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 51 रन बनाए। सिकन्दर रजा के बल्ले से भी 40 रन आए लेकिन अन्य बल्लेबाज फ्लॉप रहे और तेजी से रन बनाने में नाकाम रहे। इस तरह जिम्बाब्वे की टीम 228 रन बनाकर आउट हो गई। अफगानिस्तान के लिए फरीद अहमद ने 3 विकेट झटके। फजलहक फारुखी, नबी और राशिद खान ने 2-2 विकेट झटके।

जवाब में बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने ओपनर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज का विकेट गंवाया। वह 4 रन बनाकर आउट हुए। यहाँ से इब्राहिम जाद्रान और रहमत शाह ने धाकड़ बल्लेबाजी की और स्कोर को 200 के पार ले गए। इस बीच रहमत शाह 88 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन जाद्रान शतक जड़ने के बाद भी टिके रहे। वह 120 रन बनाकर नाबाद रहे। अफगानिस्तान ने 45वें ओवर में 2 विकेट पर 229 रन बनाकर मैच जीत लिया।

संक्षिप्त स्कोर

जिम्बाब्वे: 228/10

अफगानिस्तान: 229/2

Quick Links

Edited by निरंजन