Afghanistan Beat Zimbabwe In 3rd ODI Also : अफगानिस्तान टीम ने जिम्बाब्वे को तीसरे वनडे मैच में भी 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज भी 2-0 से अपने नाम कर ली है। पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था। जबकि दूसरे और तीसरे मैच में अफगानिस्तान ने जीत हासिल की थी। जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30.1 ओवर में 127 रन बनाए। इसके जवाब में अफगानिस्तान ने इस टार्गेट को 26.5 ओवर में ही 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया जो बिल्कुल सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज और सैम करन के भाई बेन करन एक बार फिर फ्लॉप रहे और सिर्फ 12 रन बनाकर ही आउट हो गए। कप्तान क्रेग एरविन भी महज 5 ही रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
अल्लाह गजनफर ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए चटकाए 5 विकेट
मिडिल ऑर्डर में सीन विलियम्स ने जरूर काफी अच्छी बैटिंग की। उन्होंने 61 गेंद पर 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 60 रन बनाए। हालांकि उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ बिल्कुल नहीं मिला। सिर्फ तीन ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा हासिल कर सके और इसी वजह से पूरी टीम 127 रन बनाकर ढेर हो गई। अफगानिस्तान की तरफ से 18 साल के अल्लाह गजनफर ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर में मात्र 33 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इसके अलावा राशिद खान ने भी 38 रन देकर 3 विकेट लिए।
टार्गेट का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत काफी अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल और अब्दुल मलिक ने बेहतरीन बल्लेबाजी। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी करके मैच को पूरी तरह से एकतरफा कर दिया। सेदिकुल्लाह अटल ने 50 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 52 रनों की पारी खेली। जबकि अब्दुल मलिक ने 66 गेंद पर 29 रन बनाए। इसके बाद रहमात शाह और हशमतुल्लाह शाहिदी ने आसानी से टीम को जीत दिला दी।