Zimbabwe vs Afghanistan: अफगानिस्तान की टीम इन दिनों जिम्बाब्वे के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरे मैच बुलावायो में खेला गया, जिसे अफगानिस्तान ने 72 रन से जीत लिया है। इसी के साथ अफगानिस्तान ने इस सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लिया है। टेस्ट फॉर्मेट में यह पहला मौका है, जब अफगानिस्तान ने टेस्ट सीरीज को जीतने में कामयाबी हासिल की है।
दूसरे टेस्ट की बात करें, तो इस मैच में अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 157 रन पर ढेर हो गई थी। जवाबी पारी में जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों की ओर से बढ़िया प्रदर्शन देखने को मिला था। मेजबानों ने अपनी पहली पारी में 243 रन बनाते हुए 86 रन की अहम बढ़त हासिल की थी। इस तरह अफगान टीम पहली पारी में पिछड़ गई थी।
अफगानिस्तान ने जीती पहली टेस्ट सीरीज
हालांकि, दूसरी पारी में अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने संभलकर बल्लेबाजी की और रहमत शाह (139) और इस्मत आलम (101) की शतकीय पारियों की मदद से 363 रन बनाए। जिम्बाब्वे को मैच जीतने के लिए अपनी दूसरी पारी में 278 रन का टारगेट मिला। लेकिन राशिद खान की घातक गेंदबाजी के सामने जिम्बाब्वे की पूरी टीम 205 रन पर सिमट गई। इस तरह अफगानिस्तान ने 72 रन से मुकाबलों को अपने नाम कर लिया।
अफगानिस्तान की ओर से इस जीत के हीरो राशिद खान रहे, जिन्होंने मैच में 11 विकेट हासिल किए। पहली पारी में उन्होंने 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था, जबकि दूसरी पारी में 7 विकेट झटके। मालूम हो कि इस सीरीज का पहला मैच ड्रॉ हो गया था।
अफगानिस्तान टीम ने अपना पहला टेस्ट मैच 2018 में भारत के खिलाफ खेला था, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था। टेस्ट फॉर्मेट में अफगानिस्तान की टीम एक बार सीरीज ड्रॉ करने में सफल रही है और ये कारनामा उसने 2020-21 में जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था। अब जिम्बाब्वे के विरुद्ध ही अफगानिस्तान को अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीत का स्वाद चखने का मौका मिला है। ये इस छोटी टीम के लिए काफी बड़ी उपलब्धि है। इस सीरीज जीत से सभी खिलाड़ियों को काफी हौसला मिला होगा।