Zimbabwe vs Afghanistan, 2nd T20I : अफगानिस्तान की टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर है, जहां अफगान टीम ने पहला टी20 मैच हारने के बाद दूसरे मैच में दमदार वापसी करते हुए जिम्बाब्वे को 50 रन से हरा दिया। 3 मैचों की इस टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में अफगानिस्तान को जिम्बाब्वे ने हराकर चौंका दिया था, लेकिन दूसरे मैच में राशिद खान की टीम ने कमाल की वापसी करते हुए धमाकेदार अंदाज में मैच को अपने नाम कर सीरीज को 1-1 से बराबर करवा दिया।
अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को दूसरे T20I में 50 रन से हराया
हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान में जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। इस मैच में अफगान टीम को जिम्बाब्वे ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 153 रन के स्कोर पर ही रोक लिया। लेकिन इसके बाद अफगानी गेंदबाजों ने खतरनाक गेंदबाजी के बूते जिम्बाब्वे की पारी को 17.4 ओवर में सिर्फ 103 के स्कोर पर समेट दिया और मैच को 50 रन से अपने नाम कर लिया।
अफगानिस्तान ने खड़ा किया 153 रन का स्कोर
इस मैच में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद अफगानिस्तान की शुरुआत काफी खराब रही और सिर्फ 33 रन के स्कोर पर ही 3 विकेट गिर गए। दरवेश रसूली और अजमतुल्लाह ओमरजई ने पारी को संभाल लिया। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 86 रन पर पहुंचा दिया। यहां पर ओमरजई 28 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद नबी भी कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन गुलबदीन नैब और रसूली ने मिलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। दरवेश रसूली ने 42 गेंद में 6 चौके और 1 छक्के से 58 रन बनाए, तो वहीं गुलबदीन ने 21 गेंद में 26 रन की नाबाद पारी खेली। अफगानिस्तान ने 6 विकेट पर 153 रन बनाए।
राशिद खान और नवीन उल हक ने जिम्बाब्वे को 103 रन पर समेटा
जिम्बाब्वे की टीम को 157 रन का लक्ष्य मिला। जिम्बाब्वे की शुरुआत तो और भी ज्यादा खराब रही और लगातार अंतराल में विकेट गिरे। 57 रन तक तो ये अफ्रीकन टीम अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी। कप्तान सिकंदर रजा ने 30 गेंद में 35 और ब्रायन बेनेट ने 27 रन बनाए। लेकिन इसके अलावा नवीन उल हक और राशिद खान के आगे कोई नहीं टिक सका और पूरी टीम 17.4 ओवर में 103 रन के स्कोर पर भी ऑल आउट हो गई और जिम्बाब्वे मैच को 50 रन से हार गई। अफगान टीम के लिए नवीन उल हक और राशिद खान ने 3-3 विकेट झटके।