अफ़ग़ानिस्तान ने पाकिस्तान के साथ होने वाले दो टी20 मैचों को रद्द किया, दोनों देशों के क्रिकेट संबंध बिगड़े

Rahul

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने क्रिकेट के संबंधों को मजबूत करने के इरादे से एक दूसरे के खिलाफ दो टी20 मुकाबले खेलने का निर्णय लिया था। ये मुकाबले फ्रेंडली मैच के तौर पर खेले जाने थे। इस हफ्ते हुए काबुल बम ब्लास्ट को ध्यान में रखते हुए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस फैसले को वापिस लिया है और पाकिस्तान के साथ होने वाले 2 फ्रेंडली मैच के प्रस्ताव को रद्द कर दिया गया है। ये मैच जुलाई में काबुल और लाहौर में खेले जाने थे। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस खबर की जानकारी दी है, उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'एसीबी, पीसीबी के साथ हुए क्रिकेट संबंधों को बढ़ाने के लिए दो फ्रेंडली मैचों के करार को रद्द करता है। इन मैचों को रद्द करने का कोई आधिकारिक कारण नहीं है। काबुल ब्लास्ट को ध्यान में रखते हुए हम इस फैसले पर अपना विचार रख रहे हैं।'

इसके बाद पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के क्रिकेट संबंधों को बड़ा झटका लग सकता है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से ये कहा गया कि अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का रवैया सही नहीं है और बम धमाकों के लिए वो पाकिस्तान को कसूरवार मान रहे हैं। इन बातों का असर अफ़ग़ानिस्तान में होने वाले टी20 लीग पर भी पड़ सकता है, जिसमें पाकिस्तान के खिलाड़ियों को भी हिस्सा लेना है। पिछले हफ्ते दोनों देशों के बीच क्रिकेट के रिश्ते सुधारने के लिए इन 2 फ्रेंडली मैच का करार किया गया था। पीसीबी के अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा था, 'रावलपिंडी, पेशावर और क्वेटा में से जहाँ कहीं भी उन्हें स्टेडियम की जरूरत होगी, वो आकर खुद के स्टेडियम की तरह उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।' टी20 फ्रेंडली मैचों के अलावा दोनों देशों की 'A' टीम और अंडर-16 टीमों के बीच भी सीरीज करवाने का फैसला लिया गया था। इसके अलावा क्यूरेटर, अंपायर, स्कोरर और कोच के लिए भी ट्रेनिंग सेशन आयोजित करने का फैसला लिया गया था। 2013 में भी कुछ इस प्रकार का करार दोनों देशों के बीच देखने को मिला था, लेकिन अफगानिस्तान ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी लाहौर से यह करार रद्द करते हुए ग्रेटर नॉएडा में अपने खिलाड़ियों के लिए कैंप लगाने का विचार किया था। पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच अभी तक 2 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय और 1 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला गया है और तीनों में पाकिस्तान को ही जीत मिली है। पाकिस्तान की टीम फिलहाल चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने इंग्लैंड में है और पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के इरादे से वो उतरेगी। वहीं दूसरी तरफ अफ़ग़ानिस्तान की टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर जा रही है, जहाँ उन्हें तीन-तीन मैचों की एकदिवसीय और टी20 सीरीज खेलनी है।