अफगानिस्तान के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट ने बेंगलुरू में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले के दौरान दो सुपर ओवर होने और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के दोबारा बल्लेबाजी करने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि शायद इससे पहले एक मैच में दो बार सुपर ओवर कभी नहीं हुआ था और टीमें लगातार नियमों को टेस्ट कर रही हैं।
दरअसल पहले सुपर ओवर के दौरान जब टीम इंडिया को आखिरी गेंद पर जीत के लिए दो रन चाहिए थे तो फिर कप्तान रोहित शर्मा मैदान से बाहर चले गए। उनकी जगह पर रिंकू सिंह मैदान में आए। रोहित शर्मा ने ये फैसला इसलिए लिया ताकि रिंकू सिंह तेजी से रन भाग सकें। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और भारतीय टीम को आखिरी गेंद पर सिर्फ एक रन मिला और मैच एक बार फिर से टाई हुआ।
वहीं जब दूसरे सुपर ओवर में जब दोबारा भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो रोहित शर्मा को एक बार फिर बल्लेबाजी के लिए आता देखकर हर कोई चौंक गया। दरअसल आईसीसी के नियमों के मुताबिक जो खिलाड़ी सुपर ओवर में एक बार आउट हो जाता है वो फिर अगले सुपर ओवर में बैटिंग नहीं कर पाएगा। ऐसे में जब फैंस ने रोहित शर्मा को बल्लेबाजी के लिए आता देखा तो उनके मन में यही सवाल था कि रोहित शर्मा पहले सुपर ओवर के दौरान रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से गए थे या फिर रिटायर्ड आउट होकर गए थे। अब फैंस के मन में यही सवाल है कि रोहित शर्मा रिटायर्ड हर्ट हुए थे या रिटायर्ड आउट, क्योंकि रिटायर्ड हर्ट हुआ बल्लेबाज ही दोबारा बैटिंग के लिए आ सकता है।
नियमों को लगातार टीमें टेस्ट करती रहती हैं - जोनाथन ट्रॉट
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब अफगानिस्तान के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट से इस बारे में सवाल किया गया कि क्या अंपायरों ने उन्हें बताया था कि रोहित शर्मा रिटायर्ड हर्ट हैं या रिटायर्ड आउट। इस पर उन्होंने कहा,
मुझे कोई आइडिया नहीं है। क्या इससे पहले कभी भी दो सुपर ओवर हुआ था ? मैं यही कहने की कोशिश कर रहा था। हम लगातार नियम बनाते हैं लेकिन उन नियमों की टीमें लगातार परीक्षा लेती हैं। हम लगातार गाइडलाइन को टेस्ट करते रहते हैं।