अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड जल्द ही करेगा नए कोच की नियुक्ति

अफगानिस्तान टीम के पास अभी कोई कोच नहीं है
अफगानिस्तान टीम के पास अभी कोई कोच नहीं है

लांस क्लूजनर एक इस्तीफे के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket team) के कोच का पद खाली चल रहा है। ऐसे में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड कोच नियुक्त करने की तरफ देख रहा है। यूएई में हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद अफगानिस्तान की टीम से दो कोच चले गए। उनमें एक शॉन टैट और दूसरे लांस क्लूजनर हैं।

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि क्लूजनर और टैट के अनुबंध केवल दिसंबर तक थे और बोर्ड राष्ट्रीय टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय कोचों की तलाश में है। अफगानिस्तान की टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलने के लिए 3 जनवरी को कतर के लिए रवाना हो गई। वहां उनको तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में खेलना है।

नीदरलैंड्स के खिलाफ सीरीज से पहले अफगानिस्तान की टीम को दो सप्ताह का एक कैम्प करना है। यह कैम्प दोहा में होगा और सीरीज कतर में खेली जाएगी। यह सीरीज आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा है। इसमें से टॉप सात टीमों को अगले साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए सीधी एंट्री मिल जाएगी।

सुपर लीग में यह अफगानिस्तान की दूसरी श्रृंखला होगी, इससे पहले पिछले साल उन्होंने जनवरी में आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला में खेली थी। आयरलैंड को हराकर अफगानिस्तान के 30 अंक हो गए हैं और वह फिलहाल 11वें स्थान पर है। इंग्लैंड 15 मैचों में 95 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर है।

टी20 वर्ल्ड कप के दौरान अफगानिस्तान की टीम ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया था। हालांकि भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका खेल ज्यादा अच्छा नहीं रहा था लेकिन अभ्यास मैच में उन्होंने वेस्टइंडीज को हराया था। वहीँ लीग मैचों में उनका स्तर कम नहीं था। इस साल अफगानिस्तान को भारतीय टीम के खिलाफ भी खेलना है। मार्च में अफगानिस्तान का भारत दौरा प्रस्तावित है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma