भारतीय टीम के खिलाफ पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेलेगी अफगानिस्तान क्रिकेट टीम

Rahul

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा टेस्ट टीम की उपाधि से नवाज़ा गया था। टेस्ट क्रिकेट में मान्यता मिलने के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट टीम अपना पहला टेस्ट मैच खेलने जा रही है और उनके क्रिकेट इतिहास का पहला टेस्ट भारतीय टीम के खिलाफ खेला जाएगा। इस बात की पुष्टि सोमवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड के कार्यकारी सेक्रेटरी अमिताभ चौधरी ने की है। भारत और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट मैच को लेकर अमिताभ चौधरी ने कहा कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेलती लेकिन भारत और अफगानिस्तान के बीच मजबूत पुराने रिश्तों को देखते हुए हमने यह फैसला किया कि हम अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के पहले टेस्ट मैच की मेजबानी करेंगे। इस साल लंदन में हुई आईसीसी की बैठक के दौरान आयरलैंड और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को आईसीसी के द्वारा बोर्ड का फुल मेम्बर घोषित किया गया था। उसके बाद दोनों टीमें टेस्ट की मान्यता प्राप्त करने वाली 11वीं और 12वीं टीम बन गई थी। इससे पहले साल 2000 में बांग्लादेश टीम को आखिरी बार टेस्ट फॉर्मेट की मान्यता से नवाज़ा गया था। इसे भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अभ्यास मैच नहीं खेलेगी अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच साल 2009 में खेला था लेकिन वनडे टीम का स्टेटस उन्हें साल 2011 में प्राप्त हुआ था और साथ ही 2015 में उन्होंने पहली बार क्रिकेट विश्व कप में हिस्सा लिया था।