Afghanistan Cricketer Rashid khan marriage in Kabul: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) शादी के बंधन में बंध गए हैं। बता दें कि उन्होंने गुरुवार (3 अक्टूबर) को अफगानिस्तान में निकाह किया है, अकेले राशिद खान ने नहीं, बल्कि चार लोगों ने शादी की है। उनके तीन भाईयों ने भी शादी की, यानी एक ही जगह पर कुल 4 लोगों ने अपनी शादी रचाई। खबरों के अनुसार राशिद और उनके भाईयों ने पख्तून रीति रिवाज से अपनी शादी की। राशिद की वाइफ कौन है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। क्योंकि राशिद और उनकी पत्नी की ऐसी कोई भी तस्वीर सामने नहीं आई है, जिससे स्पष्ट हो सके कि राशिद की पत्नी कौन है।
फैंस से किया हुआ वादा तोड़ा
कल गुरुवार शाम राशिद की शादी की तस्वीर जैसे ही सोशल मीडिया पर आई, मान लो जैसे कि तहलका मच गया हो। राशिद खान ने पूरे धूमधाम से अपनी शादी की। इस शादी में कई साथी क्रिकेटर और सीनियर अधिकारी भी शामिल हुए। बता दें कि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ नसीब खान, मुजीब उर रहमान, दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान समेत कई खिलाड़ी इस शादी में मौजूद रहे। 2020 में राशिद ने फैंस से वादा किया था कि वे सगाई और शादी तब ही करेंगे जब अफगानिस्तान वर्ल्ड कप जीतेगा। लेकिन राशिद खान अपना ये वादा पूरा करने के बजाय अपने प्यार के सामने हार गए।
एक साथ तीनों भाईयों ने भी की शादी
बता दें कि राशिद खान के अलावा उनके तीन भाईयों ने भी इसी दिन शादी की। यानी एक ही दिन चारों भाईयों ने निकाह किया। राशिद ने काबुल के इंपीरियल कॉन्टिनेंटल होटल में शादी की। इस होटल के बाहर कुछ लोग बंदूक लिए भी दिखाई दिए। अफगानिस्तान में इस समय तालिबान का राज है। हालांकि, जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें राशिद की पत्नी की तस्वीर साफ नहीं दिख रही है।
बता दें कि राशिद खान अफगानिस्तान का नेतृत्व करने वाले सबसे कम उम्र के कप्तान हैं। राशिद ने अब तक अफगानिस्तान के लिए कुल 5 टेस्ट, 105 वनडे और 93 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने क्रमशः 34, 190 और 152 विकेट अपने नाम किए हैं। वनडे में उन्होंने कुल 5 अर्धशतक भी लगाए हैं।