टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे (Shivam Dube) ने अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले से पहले बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने टी20 में अफगानिस्तान को काफी मुश्किल टीम बताया है। शिवम दुबे के मुताबिक अफगानिस्तान के सभी खिलाड़ी दुनिया भर की टी20 लीग्स में खेलते हैं और इसी वजह से उनकी टीम इस फॉर्मेट में काफी अच्छी है।
भारतीय टीम ने मोहाली में खेले गए पहले टी20 मैच में अफगानिस्तान को छह विकेट से हरा दिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए थे। मोहम्मद नबी ने 27 गेंद पर 42 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। जवाब में टीम इंडिया ने इस टार्गेट को 17.3 ओवर में ही सिर्फ 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। शिवम दुबे ने सिर्फ 40 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 60 रन बनाए थे। उनके अलावा जितेश शर्मा ने 20 गेंद पर 31 रनों की पारी खेली और रिंकू सिंह 9 गेंद पर 16 रन बनाकर नाबाद रहे थे।
लीग क्रिकेट की वजह से अफगानिस्तान की टीम काफी बेहतर बन गई है - शिवम दुबे
अब इंडिया और अफगानिस्तान के बीच इंदौर में दूसरा टी20 मुकाबला खेला जाएगा और इससे पहले शिवम दुबे ने मेहमान टीम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
अफगानिस्तान की टीम टी20 में काफी मुश्किल टीम है। उनके सभी खिलाड़ी दुनिया भर की टी20 लीग्स में खेलते हैं। ये उनके लिए अच्छा मौका है कि वो भारत जैसी बड़ी टीम के खिलाफ अपने आपको एक्सप्रेस करें। कुछ साल पहले तक इंटरनेशनल क्रिकेट में अफगानिस्तान की टीम उतनी अच्छी नहीं थी लेकिन इन लीग्स की वजह से अब उनके खिलाड़ी इन दिनों काफी बेहतरीन हो गए हैं।
आपको बता दें कि शिवम दुबे ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। उन्होंने सिर्फ 40 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 60 रन बनाए थे। शिवम दुबे को उनकी इस बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था।