Afghanistan jersey for Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है और अब इसमें ज्यादा दिन नहीं रह गए हैं। इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के हाथ में है लेकिन कुछ मैच दुबई में भी खेले जाएंगे। इसकी वजह भारतीय टीम है, जिसने पाकिस्तान में जाकर खेलने के लिए मना कर दिया था। इस बार टूर्नामेंट में अफगानिस्तान भी शामिल है, जिसने 2023 वर्ल्ड कप में अच्छे प्रदर्शन की बदौलत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई किया है। अब अफगानिस्तान ने आगामी आईसीसी टूर्नामेंट के लिए अपनी जर्सी भी लॉन्च कर दी है। इसके लिए उन्होंने अपने सोशल मीडिया X पर एक खास वीडियो भी शेयर किया है।
अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी जर्सी की लॉन्च
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अफगानिस्तान ने अपनी जर्सी में ज्यादा बदलाव नहीं किया है और अभी भी नीले रंग को बरकरार रखा है। वहीं बीच में अफगानिस्तान लिखा हुआ है, जबकि ऊपर की तरफ बाईं साइड में अफगानिस्तान क्रिकेट का लोगो है, जबकि दाईं तरफ चैंपियंस ट्रॉफी लिखा हुआ है। वीडियो में कई खिलाड़ी इस नई जर्सी को पहने हुए दिखे, जिसमें कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी का नाम भी शामिल है।
अफगानिस्तान ने अपनी जर्सी लॉन्च के वीडियो के साथ लिखा,
"चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अफगानिस्तान की जर्सी पेश कर रहे हैं। यह हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से प्रेरित है। वहीं जर्सी डिजाइन नस्क़ह सुलेख की सुंदरता को घोर प्रांत के ऐतिहासिक जम मीनार के ज्यामितीय पैटर्न के साथ खूबसूरती से मिलाता है। जम मीनार, जो लगभग 800 वर्षों से खड़ा है, फीरोजकुह के ऐतिहासिक शहर में हरिरोद नदी के किनारे स्थित है। 65 मीटर की ऊंचाई और 9 मीटर के व्यास के साथ, यह अफगानिस्तान की समृद्ध विरासत का प्रमाण है। जब अफगानअतलान मैदान में उतरेंगे, वे एकता की भावना, हमारे राष्ट्र की दृढ़ता और जाम की सुंदरता पहनेंगे। वे इतिहास बनाएंगे और अफगानिस्तान का नाम वैश्विक मंच पर चमकता रखेंगे!"
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अफगानिस्तान का स्क्वाड
हश्मतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उपकप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इकराम अलिखिल (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, राशिद खान, अल्लाह गजनफर, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, नवीद जादरान और फरीद अहमद मलिक। रिजर्व: दरविश रसूली, नांग्याल खरोती और बिलाल सामी