यूएई के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान ने दिग्गज खिलाड़ी को किया बाहर, स्क्वाड में कई अहम बदलाव 

अफगानिस्तान को यूएई के खिलाफ तीन टी20 खेलने हैं
अफगानिस्तान को यूएई के खिलाफ तीन टी20 खेलने हैं

16 फरवरी से यूएई के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज (UAE vs AFG) के लिए अफगानिस्तान ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। अफगानिस्तान टीम ने 18 खिलाड़ियों को चुना है और पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप खेलने वाले स्क्वाड में शामिल किये गए कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। सबसे बड़ा बदलाव दिग्गज ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी के रूप में हुआ है, जिन्हें टीम में जगह नहीं मिली है। नबी ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ दी थी।

अफगानिस्तान ने ज़ाहिर खान और रहमत शाह के रूप में दो नए खिलाड़ियों को टी20 स्क्वाड में चुना है। ये दोनों खिलाड़ी अफगानिस्तान के लिए वनडे और टेस्ट खेल चुके हैं लेकिन अभी तक टी20 फॉर्मेट में डेब्यू नहीं किया है। इनके अलावा अफसर जजई, नूर अहमद, निजात मसूद को भी शामिल किया है, वहीं करीम जनत की भी वापसी हुई है, जो आखिरी बार एशिया कप 2022 में नजर आये थे। टी20 वर्ल्ड कप में रिप्लेसमेंट के तौर पर स्क्वाड में शामिल किये गए शरफुद्दीन अशरफ अपनी जगह बचाने में कामयाब रहे हैं और उन्हें यूएई के खिलाफ भी मौका दिया गया है।

नबी के अलावा टी20 वर्ल्ड कप में जगह बनाने वाले कैस अहमद, दरविश रसूली, मोहम्मद सलीम और उस्मान गनी को टीम में जगह नहीं मिली है।

एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच पांच साल के करार के तहत तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज गुरुवार से शुरू होगी और सभी मैच अबुधाबी में खेले जाएंगे। समझौते में कहा गया है कि यूएई बोर्ड अफगानिस्तान के "घरेलू" मैचों की मेजबानी सहित लॉजिस्टिकल और इंफ्रास्ट्रक्चर का समर्थन प्रदान करेगा।

यूएई के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान का स्क्वाड

राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), अफसर जजई, अजमतुल्लाह उमरजई, फरीद अहमद, फजलहक फारूकी, गुलबदीन नैब, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, करीम जनत , मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जादरान, नवीन उल हक, निजत मसूद, नूर अहमद, रहमत शाह, शरफुद्दीन अशरफ, जहीर खा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications