Afghanistan ODI And T20I Squad Announced : जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम का ऐलान हो गया है। इस टीम में प्रमुख स्पिन गेंदबाज मुजीब उर रहमान की वापसी हुई है। पिछले कुछ महीने से वो इंजरी की वजह से बाहर चल रहे थे। हालांकि जिम्बाब्वे टूर से अब वो मैदान में वापसी करेंगे। इससे टीम का स्पिन डिपार्टमेंट और मजबूत हो जाएगा।
अफगानिस्तान की टीम ने युवा टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज जुबैद अकबरी को पहली बार सेलेक्ट किया गया है। उन्हें टी20 सीरीज के लिए टीम में जगह मिली है। अकबरी ने डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था और एमर्जिंग एशिया कप में भी उनका परफॉर्मेंस अच्छा रहा था। इसी वजह से उन्हें टीम में जगह मिली है। इसके अलावा इस टूर्नामेंट में कप्तानी करने वाले दारविश रसूली को भी टीम में जगह मिली है। हालांकि इब्राहिम जादराण को इस टूर के लिए भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। वो सर्जरी के बाद अभी भी रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।
अफगानिस्तान की टी20 टीम में हालांकि युवा स्पिन गेंदबाज अल्लाह गजनफर को शामिल नहीं किया गया है। उन्हें सिर्फ वनडे टीम में जगह मिली है। उन्होंने अपने परफॉर्मेंस से हर किसी को प्रभावित किया है। वो इस वक्त अंडर-19 एशिया कप में भी खेल रहे हैं। अल्लाह गजनफर को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के दौरान मुंबई इंडियंस ने खरीदा था। अब वो अगले सीजन आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे। उनके परफॉर्मेंस पर हर किसी की निगाह होगी कि वो किस तरह का खेल दिखाते हैं।
जिम्बाब्वे टूर के लिए अफगानिस्तान की वनडे और टी20 टीम इस प्रकार है
टी20 टीम : राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, मोहम्मद नबी, दारविश रसूली, ज़ुबैद अकबरी, गुलबदीन नैब, करीम जनत, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, नांग्याल खरोती, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद और नवीन उल हक।
वनडे टीम : हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उप कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इकराम अलिखिल (विकेटकीपर), अब्दुल मलिक, सेदिकुल्लाह अटल, दारविश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, राशिद खान, नांग्याल खरोती, अल्लाह ग़ज़नफ़र , मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी, बिलाल सामी, नवीद जादरान और फरीद अहमद मलिक।