ऑस्ट्रेलिया द्वारा वनडे सीरीज कैंसिल करने के बाद अफगानिस्तान के प्रमुख खिलाड़ी ने लिया बड़ा फैसला, अहम टूर्नामेंट का करेंगे बायकॉट 

BBL - Sydney Sixers v Hobart Hurricanes
BBL - Sydney Sixers v Hobart Hurricanes

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने गुरुवार (12 जनवरी) को घोषणा की कि अफगानिस्तान में महिलाओं की स्वतंत्रता पर तालिबान की कार्रवाई की वजह से निर्धारित वनडे सीरीज से अपना नाम वापस ले रहे हैं। तालिबान ने अफगानिस्तान में महिलाओं के ऊपर कई तरह के प्रतिबन्ध लगाए हैं और इसी वजह से सीए द्वारा यह फैसला लिया गया है। मार्च में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच वर्ल्ड सुपर लीग के तहत यह सीरीज यूएई में खेली जानी थी। हालाँकि, अफगानिस्तान के प्रमुख तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक़ (Naveen-ul-Haq) ने इस फैसले का विरोध किया है और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में हो रही बिग बैश लीग का बायकॉट करने की बात कही है।

यह पहली बार नहीं है, जब ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के साथ खेलने से मना किया हो। इससे पहले एक टेस्ट मैच भी दोनों देशों के बीच तालिबान की वजह से स्थगित हो गया था। नवंबर 2021 में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट मुकाबला खेला जाना था लेकिन तालिबान के पावर में आने की वजह से ये मैच स्थगित करना पड़ा था।

नवीन-उल-हक़ ने ट्वीट कर BBL को बायकॉट करने की बात कही

नवीन-उल-हक ने सीए के फैसले पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा है कि वह अब बिग बैश लीग में भाग नहीं लेंगे। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,

यह कहने का समय है कि इसके बाद बिग बैश में भाग नहीं लूँगा जब तक कि वे इन बचकाने फैसलों को बंद नहीं करते हैं कि वे इस तरह से एकमात्र टेस्ट के लिये गए, अब वनडे मैच जब एक देश इतना समर्थन कर रहा है तो आप उनसे खुशियों का एकमात्र कारण लेना चाहते हैं ।

आपको बता दें कि नवीन-उल-हक़ मौजूदा बिग बैश लीग सीजन में सिडनी सिक्सर्स के स्क्वाड हिस्सा हैं और उन्होंने अपनी टीम के लिए दो मुकाबले भी खेले। इस दौरान, उन्होंने सात ओवर की गेंदबाजी करते हुए 9.85 के इकॉनमी रेट से दो विकेट अपने नाम किये हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar