चैंपियंस ट्रॉफी से पहले धाकड़ खिलाड़ी का बड़ा ऐलान, इंटरनेशनल करियर पर लगाया विराम

India v Pakistan - ICC Champions Trophy Final - Source: Getty
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी

Shapoor Zadran Announced Retirement: अफगानिस्तान की टीम इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों में व्यस्त है, जिसकी शुरुआत 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगी। इस मेगा इवेंट के आगाज से पहले अफगानिस्तान के धाकड़ खिलाड़ी शापूर जादरान ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। अगस्त 2009 में नीदरलैंड्स के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले शापूर जादरान ने अपना आखिरी मैच मार्च 2020 में आयरलैंड के विरुद्ध खेला था।

शापूर जादरान के रिटायरमेंट की जानकारी अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट के जरिए दी। उन्होंने जादरान की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा,

"अफगानिस्तान के लंबे कद के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शापूर जादरान, जो अफगानिस्तान में क्रिकेट के उत्थान में अहम भूमिका निभाते रहे हैं, उन्होने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। उन्होंने अफगानिस्तान के लिए 80 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और उनके नाम इतने ही अंतरराष्ट्रीय विकेट हैं। जादरान ने 2009 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था और आज दोपहर संन्यास की घोषणा करने से पहले उन्होंने 2020 में अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। एसीबी अफगानिस्तान क्रिकेट के उत्थान में योगदान देने के लिए शापूर जादरान को धन्यवाद देता है और भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता है।"

गौरतलब हो कि शापूर जादरान विश्व के उन 4 गेंदबाजों में से एक हैं, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली गेंद विकेट लेने का कारनामा किया है। जादरान ने ये खास रिकॉर्ड 2014 टी20 वर्ल्ड कप में हांगकांग के विरुद्ध हुए मैच में अपना नाम दर्ज किया था।

शापूर जादरान के इंटरनेशनल करियर पर एक नजर

37 वर्षीय शापूर जादरान के करियर के आंकड़ों पर नजर डालें, तो उन्होंने अपने करियर में 44 वनडे मुकाबले खेले। इस दौरान उन्होंने 36.95 की औसत से 43 विकेट हासिल किए, जिसमें उनकी इकॉनमी 4.80 की रही। वो दो बार 4 विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे। वहीं, जादरान ने 36 टी20 मैचों में 37 शिकार किए, जिसमें उनका औसत 24 से ऊपर का रहा।

अफगानिस्तान टीम की बात करें, तो वो अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान एक्शन में दिखेगी। मेगा इवेंट में अफगान टीम अपना पहला मुकाबला 21 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध खेलने उतरेगी। ये पहला मौका है, जब अफगानिस्तान की टीम इस इवेंट में हिस्सा लेने वाली है। ये पूरे देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications