अफगानिस्तान ने पहली बार इस बड़े टूर्नामेंट के लिए किया क्वालीफाई, टीम का बड़ा कारनामा

India Cricket WCup
अफगानिस्तान का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है

अफगानिस्तान की टीम (Afghanistan Cricket Team) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। ये पहली बार है जब अफगानिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेलेगी। बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका को हरा दिया और इसके साथ ही अफगानिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी में जगह भी पक्की हो गई।

चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 2023 में पाकिस्तान में किया जाएगा। वर्ल्ड कप की टॉप-8 टीमें इसमें क्वालीफाई करने वाली थीं। पाकिस्तान की टीम मेजबान होने के नाते पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है और इसी वजह से टॉप-7 टीमों को और क्वालीफाई करना था। अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम ने कई सारे मुकाबले जीते हैं और इसी वजह से वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जाने की रेस में बने हुए हैं। अफगानिस्तान ने इस बार इंग्लैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका और नीदरलैंड्स को हराया है।

अफगानिस्तान ने पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में बनाई जगह

श्रीलंका और नीदरलैंड्स की टीमें लगातार मुकाबला हार गईं और इसी वजह से अफगानिस्तान के चैंपियंस ट्रॉफी में जाने की उम्मीदें बढ़ गईं। अगर अफगानिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला जीत लेती है तो फिर उनके वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें भी काफी बढ़ जाएंगी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में हश्मतुल्लाह शाहिदी ने कहा कि वे मौजूदा वर्ल्ड कप में अन्य टॉप टीमों के बराबर हैं। उन्होंने कहा,

वर्ल्ड कप इतिहास में हमारा प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा है। हमने केवल एक मैच जीता है। लेकिन इस वर्ल्ड कप में आकर हमारा मानना है कि हम बेहतर कर सकते हैं। और जो अंतर हमारे पास पहले था, अब मुझे लगता है कि हम उन टॉप टीमों के बराबर हैं। हम अभी भी सीख रहे हैं, लेकिन प्रतिभा के हिसाब से, मेरे मानना है कि हम एक अच्छी टीम हैं।

Quick Links