अब विदेशी लीग्स में खेल सकेंगे मुजीब, फजल और नवीन उल हक, अफगानिस्तान बोर्ड ने हटाई पाबंदी

नवीन उल हक और मुजीब उर रहमान के ऊपर लगी पाबंदी को हटाया गया
नवीन उल हक और मुजीब उर रहमान के ऊपर लगी पाबंदी को हटाया गया

अफगानिस्तान टीम (Afghanistan Cricket Team) के तीन दिग्गज खिलाड़ी मुजीब उर रहमान, फजल हक फारुखी और नवीन उल हक अब विदेशी टी20 लीग्स में जाकर खेल सकेंगे। अफगानिस्तान बोर्ड ने अपने उस फैसले को वापस ले लिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि इन तीनों प्लेयर्स को टी20 लीग्स में खेलने के लिए एनओसी नहीं दी जाएगी। तीनों खिलाड़ियों को वॉर्निंग देकर छोड़ दिया गया है और कहा गया है कि भविष्य में ये खिलाड़ी सबसे पहले अफगानिस्तान टीम के हितों का ख्याल रखेंगे और उसके बाद ही टी20 लीग्स खेलने के बारे में सोचेंगे।

Ad

अफगानिस्तान बोर्ड के इस फैसले के बाद अब नवीन उल हक, मुजीब उर रहमान और फजल हक फारुखी दुनिया भर की टी20 लीग्स में खेल सकते हैं। इसके अलावा उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी मिल सकता है। अफगानिस्तान बोर्ड ने इन प्लेयर्स की थोड़ी-बहुत सैलरी को भी काट लिया है और इन्हें फाइनल वॉर्निंग दी गई है कि अब ये सबसे पहले अफगानिस्तान टीम के बारे में सोचेंगे और उसके बाद ही विदेशी लीग्स में खेलने जाएंगे।

तीनों प्लेयर्स ने अफगानिस्तान टीम की तरफ से खेलने की इच्छा जताई है - एसीबी

अफगानिस्तान बोर्ड ने एक बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी। एसीबी के इस बयान में कहा गया,

इन तीनों खिलाड़ियों ने अफगानिस्तान बोर्ड की बात को मान लिया है और अपने देश की तरफ से खेलने की मजबूत इच्छा प्रकट की है। इसी वजह से चांज के बाद और ये देखते हुए कि इन तीनों प्लेयर्स की अहमियत टीम में काफी ज्यादा है, हमने इनके ऊपर लगी पाबंदी में ढील देने का फैसला किया है।

आपको बता दें कि 25 दिसंबर को अफगानिस्तान बोर्ड ने कहा था कि इन तीनों खिलाड़ियों ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज किए जाने की मांग की थी, ताकि ये विदेशी लीग्स में जाकर खेल सकें। इसके बाद बोर्ड ने फैसला किया था कि इन्हें ना तो सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया जाएगा और ना ही विदेशी लीग्स में खेलने के लिए एनओसी दी जाएगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications