फोटोशूट के दौरान अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ियों ने गेंदबाजी कोच के साथ की मस्ती, देखें वीडियो 

Neeraj
उमर गुल अफगानिस्तान टीम के गेंदबाजी कोच हैं
उमर गुल अफगानिस्तान टीम के गेंदबाजी कोच हैं

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2022 में अफगानिस्तान (Afganisthan Cricket Team) का का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। टीम को अपने पहले मैच में इंग्लैंड के हाथों पांच विकेटों से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अगले दो मैच बारिश के खलल के चलते रद्द कर दिए गए। अफगानिस्तान टीम आज इस इवेंट में अपना चौथा मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेलने उतरी और हारकर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर भी हो गई। इस मैच से पहले आईसीसी ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें अफगान टीम के गेंदबाजी कोच उमर गुल (Umar Gul) के साथ टीम के कुछ अन्य खिलाड़ियों के साथ मजेदार अंदाज में नजर आये।

आईसीसी द्वारा शेयर की गई इस रील में पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज उमर गुल और अफगानिस्तान के खिलाड़ी वीडियो में 'हे' कहते हुए दिखाई दे रहे हैं। सभी ने चश्मा लग रखा है और 'हे' कहने के बाद साइड हो जाते हैं। यह सिलसिला आखिरी खिलाड़ी के नंबर आने के बाद खत्म होता है। यह वीडियो फोटोशूट के दौरान का लग रहा है। वीडियो में पीछे कुछ अफगानिस्तानी खिलाड़ी फोटोशूट करवाते नजर आ रहे हैं।

अफगानिस्तान हो चुकी है सेमीफाइनल की रेस से बाहर

अफगानिस्तान टी20 के इस मेगा टूर्नामेंट में ग्रुप 1 का हिस्सा है और मौजूदा समय में यह टीम अपने ग्रुप में छठे पायदान पर है। अफगानिस्तान के चार मैचों के बाद दो अंक हैं। इंग्लैंड से अपने पहले मैच में हारने के बाद अफगानिस्तान के अगले दो मैच बारिश की वजह से बिना टॉस हुए रद्द हो गए थे। जबकि चौथे मैच में टीम को श्रीलंका के हाथों 6 विकेटों से पराजय मिली है।

श्रीलंका के हाथों हार मिलने के बाद अफगानी टीम का इस इवेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं। अफगानिस्तान टूर्नामेंट में अपना आखिरी मैच 4 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध एडिलेड के मैदान पर खेलने उतरेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now