AFGvZIM: एकदिवसीय और टी20 सीरीज के लिए अफ़ग़ानिस्तान की टीम घोषित, मोहम्मद शहज़ाद की वापसी

ज़िम्बाब्वे के खिलाफ फरवरी में होने वाली एकदिवसीय और टी20 सीरीज के लिए अफ़ग़ानिस्तान टीम की घोषणा कर दी गई गई। एक साल का प्रतिबन्ध झेलने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहज़ाद की दोनों टीमों में वापसी हुई है और अफ़ग़ानिस्तान की टीम लिए यह एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। इसके अलावा असग़र स्टैनिकज़ाई की कप्तानी वाली दोनों टीम में ऑलराउंडर समीउल्लाह शेनवारी की वापसी हुई है। तेज़ गेंदबाज हसन अली की लगभग डेढ़ साल बाद टी20 टीम में वापसी हुई है और दवलत ज़दरण को टी20 टीम में जगह नहीं दी गई है। एकदिवसीय टीम में 15 चयनित खिलाड़ियों के अलावा चार खिलाड़ियों को रिज़र्व भी रखा गया है। अफ़ग़ानिस्तान और ज़िम्बाब्वे के बीच 5 और 6 फरवरी को टी20 मुकाबले और उसके बाद 9 से 19 फरवरी तक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जाएंगे। यह सभी 7 मुकाबले शारजाह में खेले जाएंगे। अफ़ग़ानिस्तान की एकदिवसीय टीम: असग़र स्टैनिकज़ाई (कप्तान), मोहम्मद शहज़ाद, मोहम्मद नबी, राशिद खान, जावेद अहमदी, इहसानुल्लाह जनत, नजीबुल्लाह ज़दरण, रहमत शाह, समीउल्लाह शेनवारी, नासिर जमाल, गुलबदीन नैब, मुजीब, शरफुद्दीन अशरफ, दवलत ज़दरण एवं शपूर ज़दरण। रिज़र्व: नूर अली ज़दरण, करीम जनत, सायेद अहमद शिरज़ाद, अफसर ज़जाईअफ़ग़ानिस्तान की टी20 टीम: असग़र स्टैनिकज़ाई (कप्तान), मोहम्मद शहज़ाद, मोहम्मद नबी, राशिद खान, उस्मान घनी, करीम सादिक़, नजीबुल्लाह ज़दरण, शफिकुल्लाह, समीउल्लाह शेनवारी, आफताब आलम, गुलबदीन नैब, मुजीब, शरफुद्दीन अशरफ, हामिद हसन एवं शपूर ज़दरण।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications