अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान को किया गया टीम से बाहर, जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम का ऐलान

जिम्बाब्वे में अफगानिस्तान टीम सफेद गेंद प्रारूप में खेलेगी
जिम्बाब्वे में अफगानिस्तान टीम सफेद गेंद प्रारूप में खेलेगी

जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ आगामी वनडे और टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम का ऐलान कर दिया गया है। गुलबदीन नैब को टीम से बाहर कर दिया गया है। उनके स्थान पर लेफ्ट आर्म स्पिनर जिया उर रहमान को टीम में शामिल कर लिया गया है। नैब ने 2019 वर्ल्ड कप के टीम की कप्तानी की थी।

गुलबदीन ने फरवरी-मार्च में बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान की श्रृंखला के दो मैचों में तीन विकेट झटके। उनके स्थान पर आए जिया ने घरेलू वन-डे कप में अच्छा प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने 12 की औसत से 14 विकेट हासिल किये।

स्टार स्पिनर मुजीब उर रहमान एकदिवसीय मैचों का हिस्सा होंगे, लेकिन टी20 ब्लास्ट में अपनी प्रतिबद्धताओं के कारण टी20 नहीं खेलेंगे क्योंकि वह मिडलसेक्स के लिए खेलेंगे। टी20 ब्लास्ट का हिस्सा रहे कैस अहमद के नाम पर भी चयन के लिए विचार नहीं किया गया है।

इस सप्ताह अफगानिस्तान की टीम जिम्बाब्वे दौरे के लिए उड़ान भरने वाली है। वनडे सीरीज पहले खेली जाएगी और टी20 सीरीज बाद में खेली जानी है। वनडे सीरीज 5 जून से शुरू होगी। वहीँ टी20 सीरीज 11 जून से खेली जानी है। सभी छह मुकाबले हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे। देखना होगा कि जिम्बाब्वे की सरजमीं पर अफगानिस्तान का प्रदर्शन कैसा रहेगा।

अफगानिस्तान की वनडे टीम

हशमतुल्ला शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उपकप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजई, फरीद मलिक, फजल हक फारूकी, इब्राहिम जाद्रान, इकराम अलीखाइल, मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जाद्रान, रहमानुल्लाह गुरबाज, राशिद खान, रियाज हसन, शाहिदुल्लाह कमल, यामीन अहमदजई, जिया उर रहमान अकबर।

ट्रेवल रिजर्व: नूर अहमद, निजात मसूद

अफगानिस्तान की टी20 टीम

मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जाद्रान दरान (उपकप्तान), अफसर ज़ज़ई, अज़मतुल्लाह ओमरज़ई, दरवेश रसूली, फरीद अहमद मलिक, फ़ज़ल हक फ़ारूक़ी, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, एहसानुल्ला जनत, करीम जनत, निजत मसूद, नूर अहमद, रहमानुल्लाह खान, राशिद खान, शराफुद्दीन अशरफ और उस्मान गनी।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now