अफगानिस्तान (Afghanistan) और आयरलैंड (Ireland) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज पर अनिश्चितताओं के मंडराते बादल छंटने का समय आ गया है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड यूएई का वीजा प्राप्त करने में सफल रहा है और अब दोनों देशों की टीमों के बीच यह सीरीज अबुधाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेली जाएगी। पहले यह भारत में खेली जानी प्रस्तावित थी लेकिन कोरोना वायरस को देखते हुए इसे यूएई में आयोजित कराने का निर्णय लिया गया लेकिन वीजा मिलने में समस्या आ रही थी। अब मामला सुलझ गया है।
अफगानिस्तान की टीम को वीजा मिलने में समस्या आ रही थी और आयरलैंड की टीम यूएई से स्थल बदलकर ओमान जाने के लिए तैयार नहीं थी। इससे सीरीज खतरे में थी लेकिन अब अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए ऐसी कोई समस्या नहीं है और यह एक अच्छी खबर कही जा सकती है। बीते सोमवार को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को वीजा समस्या का समाधान मिला और अब टीम यूएई के लिए उड़ान भरने की तैयारी कर रही है।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का बयान
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मीडिया मैनेजर हिकमत हसन ने कहा कि हमारी योजना ओमान जाने की थी और इसके लिए टिकट भी बुक किया गया था लेकिन रात को 10 बजे हमारा यूएई के लिए वीजा आ गया। कुछ खिलाड़ियों का वीजा रात में आया और कुछ का सुबह आया इसलिए अब हम यूएई जाने की तैयारी में हैं क्योंकि आयरलैंड की टीम भी वहां रुकी हुई है।
अफगानिस्तान की टीम इस सप्ताह के अंत तक यूएई के लिए उड़ान भरने की तैयारी कर रही है। ओमान की योजना रद्द करते हुए टीम अब यूएई जाएगी। आईसीसी वर्ल्ड को सुपर लीग के तहत तीन वनडे मैचों की सीरीज दोनों टीमों के बीच खेली जाएगी। पहला मुकाबला 18 जनवरी से खेला जाएगा। इसके बाद अगले दो मुकाबले 21 और 23 जनवरी को खेले जाएंगे। सभी मैच अबुधाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले जाएंगे।