अफगानिस्तान की टीम (Afghanistan Team) ने तमाम मुश्किलों से निकलने के बाद एक ऐसी टीम बनाई है जिसने कुछ मौकों पर उलटफेर भी किये हैं। वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने का लक्ष्य इस टीम की प्राथमिकता में होता है। भारत (India) में अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान की टीम ने क्वालीफाई कर लिया है।
श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच दूसरा एकदिवसीय मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। इससे अफगानिस्तान की टीम को 5 अहम अंक मिले। इससे उनको वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने का मौका मिल गया। अफगानिस्तान की टीम 115 अंकों के साथ वर्ल्ड कप सुपर लीग में सातवें स्थान पर है। श्रीलंका दौरे पर भी इस टीम ने प्रभावशाली खेल का प्रदर्शन किया है। पहले वनडे में अफगानिस्तान ने मेजबान टीम को हरा दिया था।
दूसरे मैच में बारिश के कारण मुकाबला पूरा नहीं हो पाया। इस तरह सीरीज में अब भी अफगानिस्तान के पास बढ़त है। देखना होगा कि तीसरे मैच में दोनों टीमों की तरफ से कैसा प्रदर्शन देखने को मिलता है। अफगानिस्तान की टीम ने एशिया कप में भी श्रीलंका को मैच हराया था। इस टीम के पास बड़ी टीमों को हराने की क्षमता है।
भारतीय टीम अगले साल वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रही है इसलिए क्वालीफाई कर चुकी है। हालांकि टीम इंडिया तालिका में भी नम्बर एक पर है। टॉप आठ टीमों को सीधे एंट्री मिलेगी। इसके बाद क्वालिफायर मुकाबले खेले जाएंगे। दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका जैसी टीमें तालिका में टॉप आठ से बाहर हैं।