अफगानिस्तान का FTP आया सामने, 2023-27 के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के खिलाफ खेलेंगे टेस्ट मुकाबले

New Zealand v Afghanistan - ICC Men's T20 World Cup 2021
New Zealand v Afghanistan - ICC Men's T20 World Cup 2021

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पुरुष क्रिकेट के लिए फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) जारी कर दिया है। 2023 से 2027 तक चलने वाले इस चक्र में सभी टीमें कितने मैच खेलेंगी यह तय हो चुका है। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को भी इस चक्र में काफी मैच खेलने का मौका मिलेगा। 2017 में टेस्ट टीम का दर्जा पाने वाली अफगानिस्तान टीम इस चक्र में कुल 12 टेस्ट मुकाबले अपने घर में खेलेगी।

अफगानिस्तान को इस चक्र में आयरलैंड और जिम्बाब्वे के खिलाफ सबसे अधिक चार-चार सीरीज खेलने का मौका मिलेगा। जून 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ अवे सीरीज के साथ उनके चक्र की शुरुआत होगी। इस अवे सीरीज में दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज शामिल रहेगी। जिम्बाब्वे के खिलाफ वे जुलाई 2023 से दिसंबर 2026 के बीच आठ टेस्ट, 12 वनडे और 12 टी20 मुकाबले खेलेंगे। आयरलैंड के खिलाफ जनवरी 2024 से मार्च 2027 के बीच उन्हें चार टेस्ट, 12 वनडे और 12 टी20 मुकाबले खेलने हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ भी टेस्ट खेलेगा अफगानिस्तान

जिम्बाब्वे और आयरलैंड जैसी टीमों के खिलाफ अधिक मुकाबले खेलने के साथ ही अफगानिस्तान को भारत, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ भी मुकाबले खेलने का मौका मिलेगा। अगस्त 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें तीन मैचों की टी20 सीरीज और जुलाई 2026 में एक टेस्ट तथा तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। भारत के खिलाफ एक टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज वे जून 2026 में खेलेंगे। इसके बाद सितंबर 2026 में वे भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वे अगस्त 2024 में एक टेस्ट मैच खेलेंगे। इस पूरे चक्र में अफगानिस्तान की टीम घर में नौ और बाहर 12 टेस्ट मैच खेलेगी। इसके अलावा वे घर में 24 और बाहर 21 वनडे मैच भी खेलेंगे। अफगानिस्तान इस चक्र में घर में 30 और बाहर 27 टी20 मुकाबले खेलती नजर आएगी।

Quick Links