अफगानिस्तान टीम के जिम्बाब्वे दौरे का पूरा कार्यक्रम

अफगानिस्तान की टीम जिम्बाब्वे में दोनों प्रारूप में खेलेगी
अफगानिस्तान की टीम जिम्बाब्वे में दोनों प्रारूप में खेलेगी

अफगानिस्तान की टीम (Afghanistan Team) ने कम समय में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रभावित करने वाला काम किया है। पहले से स्थापित टीमों के खिलाफ भी अफगानिस्तान ने जीत दर्ज की है। हर साल इस टीम की तरफ से बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में प्रगति देखने को मिली है। नए असाइनमेंट में अफगानिस्तान की टीम जिम्बाब्वे (Zimbabwe) दौरे पर खेलेगी।

जिम्बाब्वे दौरे पर अफगानिस्तान की टीम को वनडे और टी20 सीरीज में खेलना है। 4 जून से सीरीज की शुरुआत होनी है। सबसे पहले एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद टी20 सीरीज के साथ दौरे की समाप्ति होनी है। जिम्बाब्वे अपनी धरती पर खेलेगा लेकिन मामला आसान नहीं कहा जा सकता है।

अफगानिस्तान के जिम्बाब्वे दौरे का कार्यक्रम

4 जून- पहला वनडे मैच (हरारे)

6 जून- दूसरा वनडे मैच (हरारे)

9 जून- तीसरा वनडे मैच (हरारे)

11 जून- पहला टी20 मैच (हरारे)

12 जून- दूसरा टी20 मैच (हरारे)

14 जून- तीसरा टी20 मैच (हरारे)

इससे पहले अफगानिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान किया था। इसमें पूर्व कप्तान गुलबदीन नैब को बाहर कर दिया गया था। सफेद गेंद क्रिकेट के दोनों प्रारूप में टीम की घोषणा की गई थी। स्टार खिलाड़ी मुजीब उर रहमान को टीम में शामिल किया गया। एकदिवसीय प्रारूप में हशमतुल्लाह शाहिदी कप्तान होंगे। वहीँ टी20 प्रारूप में मोहम्मद नबी को कप्तान बनाया गया है। एकदिवसीय टीम में दो ट्रेवल रिजर्व रखे गए हैं।

अफगानिस्तान की टीम और उनके खेल को देखते हुए कहा जा सकता है कि जिम्बाब्वे के लिए मामला आसान नहीं रहने वाला है।

Quick Links