AFG vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ राशिद खान ने बरपाया कहर, बल्ले और गेंद के कमाल से दिलाई अफगानिस्तान को जीत

(Photo Courtesy: ACB)
(Photo Courtesy: ACB)

शारजाह में खेले गए दूसरे T20I में अफगानिस्तान ने आयरलैंड (AFG vs IRE) को 10 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की। पहले खेलते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 152/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में आयरलैंड पूरे ओवर खेलकर 142/8 का ही स्कोर बना पाई। अफगानिस्तानी कप्तान राशिद खान (12 गेंद 25 और 4/14) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज कुछ खास नहीं कर पाए और 3 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में आउट हो गए। इब्राहिम जादरान 5 और मोहम्मद इशाक खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। चौथे ओवर में अज्मतुल्लाह ओमरज़ई (0) भी चलते बने और इस तरह स्कोर 14/4 हो गया।

यहाँ से सदीक अटल के साथ मिलकर मोहम्मद नबी ने पांचवें विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी की, जिससे स्कोर 90 के पार पहुंचा। अटल ने 32 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली। नबी ने अर्धशतक जमाया और 38 गेंदों में 59 रन बनाकर 109 के स्कोर पर आउट हुए। कुछ विकेट और गिरे लेकिन राशिद खान ने 12 गेंदों में 25 रन बनाकर स्कोर को 150 के पार पहुंचाने का काम किया। आयरलैंड की तरफ से मार्क अडेयर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड टीम को एंडी बैलबर्नी और कप्तान पॉल स्टर्लिंग की जोड़ी ने 49 रनों की शुरुआत दिलाई। स्टर्लिंग ने 15 गेंदों में 24 रन बनाये और छठे ओवर में आउट हुए। लोरकान टकर ने 10 रन बनाये और नौवें ओवर में 68 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। यहाँ से विकेटों का सिलसिला शुरुआत और आयरलैंड का स्कोर 95/7 हो गया। इस दौरान बैलबर्नी ने 44 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली। आखिरी के ओवरों में गैरेथ डेलानी ने 18 गेंदों में 39 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए। अफगानिस्तान की तरफ से राशिद खान ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके।

Quick Links