अफगानिस्तान ने देहरादून में खेले गए चौथे एकदिवसीय मुकाबले में आयरलैंड को 109 रनों से बुरी तरह हरा दिया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 49.1 ओवरों में 223 रन बनाए, जवाब में आयरलैंड की टीम 35.3 ओवर में 114 रन पर ही सिमट गई। दिग्गज खिलाड़ी राशिद खान को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन (52 रन, 2 विकेट) के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ही आयरलैंड ने 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।
इससे पहले आयरलैंड के कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका ये फैसला उस वक्त सही साबित होता दिखा जब 81 रन तक अफगानिस्तान के 6 विकेट गिर गए। मध्यक्रम में केवल कप्तान असगर अफगान ही 54 रन की बड़ी पारी खेल सके। हालांकि 6 विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के बाद 7वें विकेट के लिए 50 रनों की अच्छी साझेदारी हुई। निचले क्रम में अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने 85 गेंद पर 64 और राशिद खान ने 58 गेंद पर 52 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को 200 के पार पहुंचाया। आयरलैंड की तरफ से जेम्स कैमरन डो ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड को विलियम पोर्टरफील्ड और पॉल स्टर्लिंग ने पहले विकेट के लिए 31 रनों की शुरुआत दी। हालांकि पोर्टरफील्ड के 21 रन बनाकर आउट होने के बाद आयरलैंड की पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई और देखते ही देखते टीम का स्कोर 33/3 हो गया और 90 रन तक आधी से ज्यादा टीम पवेलियन में थी। केविन ओ ब्रायन (26 रन) और सिमी सिंह (20 रन) को छोड़कर मध्यक्रम में कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। नतीजा ये हुआ कि पूरी टीम सिर्फ 114 रन ही बना सकी। अफगानिस्तान के लिए आफताब आलम ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
संक्षिप्त स्कोर
अफगानिस्तान: 223 (मोहम्मद नबी 64, जेम्स कैमरन डो 32/3)
आयरलैंड: 114 (केविन ओ ब्रायन 26, आफताब आलम 25/4)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं