AFG vs IRE: अफगानिस्तान ने पहले वनडे में आयरलैंड को पांच विकेट से हराया, मुजीब उर रहमान की घातक गेंदबाजी

Enter caption

अफगानिस्तान ने देहरादून में खेले गए पहले वनडे में आयरलैंड को पांच विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। आयरलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 161 रन बनाये, जिसके जवाब में अफगानिस्तान ने 42वें ओवर में पांच विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान ने 10 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर तीन विकेट लिए। गुलबदीन नैब (46 रन एवं दो विकेट) को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन यह गलत साबित हुआ। मुजीब-उर-रहमान की घातक गेंदबाजी से आयरलैंड का स्कोर आठ ओवर में 14/3 हो गया था। कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड एक, एंड्रू बैलबर्नी दो रन बनाकर और पहला मैच खेल रहे जेम्स मैकॉलम खाता खोले बिना आउट हुए। इसके बाद पॉल स्टर्लिंग ने एक छोर संभाला, लेकिन दूसरी तरफ से विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। 17वें ओवर में केविन ओ'ब्रायन (10), 25वें ओवर में सिमी सिंह (8) और 31वें ओवर में स्टुअर्ट पॉइंटर (7) आउट हो गए और स्कोर 69/6 हो गया था। यहाँ से पॉल स्टर्लिंग ने जॉर्ज डॉकरेल (37) के साथ 76 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को 150 के करीब पहुंचाया। पॉल स्टर्लिंग ने 150 गेंदों में 89 रनों की बढ़िया पारी खेली, लेकिन आयरलैंड को आखिरी ओवर में 161 रनों पर ऑल आउट होने से नहीं रोक सके।

अफगानिस्तान की तरफ से मुजीब के अलावा दवलत जदरण ने तीन, गुलबदीन नैब ने दो और मोहम्मद नबी एवं राशिद खान ने एक-एक विकेट लिया।

आसान लक्ष्य के जवाब में मोहम्मद शहज़ाद (43) और हज़रतुल्लाह ज़ज़ाई (25) ने पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े। 13वें ओवर में ज़ज़ाई के आउट होने के बाद शहज़ाद ने रहमत शाह (22) के साथ दूसरे विकेट के लिए 47 रन जोड़े। हालाँकि 23वें ओवर में शहज़ाद के आउट होने के बाद अफगानिस्तान को दो और बड़े झटके लगे एवं रहमत शाह और हस्मतुल्लाह शाहिदी (9) भी अगले 14 रनों के अंदर आउट हो गए। 32वें ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 104/4 था, लेकिन यहाँ से गुलबदीन नैब (46) ने पांचवें कप्तान असगर अफगान के साथ 49 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया। नैब के आउट होने के बाद असगर अफगान (7*) ने नजीबुल्लाह जदरण (12*) के साथ मिलकर टीम को 41.5 ओवर में जीत दिला दी।

आयरलैंड की तरफ से बॉयड रैंकिन ने दो और सिमी सिंह, बैरी मैकार्थी एवं जॉर्ज डॉकरेल ने एक-एक विकेट लिया।

दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा वनडे 2 मार्च को देहरादून में ही खेला जाएगा।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

आयरलैंड: 161 (पॉल स्टर्लिंग 89, मुजीब 3/14, दवलत जदरण 3/35)

अफगानिस्तान: 165/5 (गुलबदीन नैब 46, मोहम्मद शहज़ाद 43, बॉयड रैंकिन 2/48)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now