आयरलैंड ने पहली पारी में 250 से ज्यादा का स्कोर बनाकर हासिल की बड़ी बढ़त, अफगानिस्तानी बल्लेबाजों ने किया पलटवार

(Photo Courtesy: ACB)
(Photo Courtesy: ACB)

अबू धाबी के टॉलरेंस ओवल में खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले (AFG vs IRE) के दूसरे दिन अफगानिस्तान के पहली पारी के स्कोर 155 के जवाब में आयरलैंड ने अपनी पहली पारी में 263 का स्कोर बनाया और 108 रनों की बढ़त हासिल की। अपनी दूसरी पारी में अफगानिस्तान ने स्टंप्स के समय तक 134/3 का स्कोर बना लिया था और 26 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी 53 और रहमानुल्लाह गुरबाज 23 रन बनाकर नाबाद थे।

पहले दिन के स्कोर 100/4 से आगे खेलते हुए आयरलैंड को 36वें ओवर में 106 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा और हैरी टेक्टर (32) अपने कल के निजी स्कोर में एक भी रन का इजाफा किये बिना ही आउट हो गए। पॉल स्टर्लिंग ने अच्छी बल्लेबाजी की और अर्धशतक बनाने में कामयाब रहे। उनके और लोरकान टकर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी देखने को मिली। हालाँकि, लंच से पहले स्टर्लिंग 52 रन बनाकर आउट हो गए और आयरलैंड का स्कोर 186/6 हो गया।

दूसरे सत्र में आयरलैंड ने 64वें ओवर में 200 रन पूरे किये लेकिन 216 के स्कोर पर लोरकान टकर (46) का विकेट गंवा दिया, जो अर्धशतक के नजदीक जाकर आउट हुए। मार्क अडेयर ने 15 रन बनाये। एंडी मैकब्रायन ने 38 रनों की पारी खेली और उनके रूप में ही आयरलैंड ने 84वें ओवर में अपना अंतिम विकेट गंवाया। अफगानिस्तान की तरफ से जिया-उर-रहमान ने पांच और नवीद जादरान ने तीन विकेट लिए।

चाय के बाद, अफगानिस्तान ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की लेकिन सातवें ओवर में ही इब्राहिम जादरान 12 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। रहमत शाह एक बार फिर से फ्लॉप रहे और 9 रन बनाकर चलते बने। यहाँ से नूर अली जादरान (32) के साथ मिलकर हश्मतुल्लाह शाहिदी ने अर्धशतकीय साझेदारी की और स्कोर को 93 तक पहुँचाया। इसके बाद, रहमानुल्लाह गुरबाज ने शाहिदी का अच्छा साथ निभाया, दोनों ने दिन का खेल समाप्त होने तक टीम को नुकसान नहीं होने दिया। आयरलैंड की तरफ से मार्क अडेयर ने दो और बैरी मैकार्थी ने एक विकेट लिया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now