Afghanistan vs Ireland, तीसरा टी20- प्रीव्यू, Predicted XI, मैच प्रेडिक्शन, लाइव स्ट्रीमिंग और पिच रिपोर्ट

अफगानिस्तान की टीम टी20 सीरीज में आयरलैंड का सफाया करना चाहेंगे
अफगानिस्तान की टीम टी20 सीरीज में आयरलैंड का सफाया करना चाहेंगे

अफगानिस्तान ने आयरलैंड को ग्रेटर नोएडा में खेले गए पहले दो मुकाबलों में शिकस्त दी और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। अब सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 मार्च को ग्रेटर नोएडा में ही खेला जाना है। अफगानिस्तान टीम की नजर इस मैच को जीतते हुए सीरीज को 3-0 से अपने नाम करने चाहेंगे, तो दूसरी तरफ आयरलैंड की टीम अपनी साख को बचाते हुए आखिरी मैच जीतना चाहेंगे।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश की टीम को मिला नया वनडे कप्तान

मैच की पूरी जानकारी

अफगानिस्तान vs आयरलैंड, तीसरा टी20

तारीख- 10 मार्च, 2020

समय- दोपहर 2 बजे से (भारतीय समय अनुसार)

वेन्यू- ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड, ग्रेटर नोएडा

पिच रिपोर्ट

पहले दो मुकाबलों की तरह इस मैच में भी हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। बल्लेबाजों ने दोनों मैचों में हालातों का फायदा उठाया, लेकिन गेंदबाजों को भी मदद विकेट से मिल सकती। 175 से ऊपर का स्कोर विकेट पर अच्छा साबित हो सकता है। मैच में बारिश की कोई संभावना नहीं है, इसी वजह से दोनों टीमों की नजर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने पर होगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

अफगानिस्तान: हजरतुल्लाह जजाई, रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), करीम जनत, असगर अफगान (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, गुलबदीन नैब, मुजीब उर रहमान, कैस अहमद और शापूर जादरान।

आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग, केविन ओ'ब्रायन, एंडी बैलबर्नी (कप्तान), गैरेथ डेलानी, हैरी टैक्टर, लोरकन टकर (विकेटकीपर), सिमी सिंह, जोश लिटल, जॉर्ज डॉकरेल, क्रेग यंग और बैरी मैक्कार्थी।

मैच प्रेडिक्शन

अभी तक सीरीज में अफगानिस्तान की टीम को आयरलैंड बिल्कुल भी टक्कर नहीं दे पाए हैं। खासकर अफगानिस्तान के स्पिनर्स के खिलाफ उन्हें संघर्ष करते हुए देखा गया है। इस मैच में भी अफगानिस्तान के स्पिनर्स हावी हो सकते हैं। अफगानिस्तान की टीम ही इस मैच को जीतकर सीरीज में 3-0 से सफाया करने की प्रबल दावेदार है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now