अफगानिस्तान ने तीसरे वनडे में भी जीत दर्ज करते हुए नीदरलैंड्स को सीरीज में किया क्लीन स्वीप

अफगानिस्तान की टीम ने धाकड़ खेल दिखाया
अफगानिस्तान की टीम ने धाकड़ खेल दिखाया

अफगानिस्तान की टीम (Afghanistan Team) ने नीदरलैंड्स (Netherlands) को तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में 75 रनों के अंतर से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 5 विकेट पर 254 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए नीदरलैंड्स की टीम 179 रनों के मामूली स्कोर पर आउट हो गई। अफगानिस्तान के नजीबुल्लाह जाद्रान को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। वहीँ नीदरलैंड्स के स्कॉट एडवर्ड्स को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुना गया।

टॉस जीतकर अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। हालांकि यह फैसला सही साबित नहीं हुआ और ओपनर बल्लेबाज गुरबाज 12 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। यहाँ से रियाज हसन और रहमत शाह ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय भागीदारी निभाई। इस बीच हसन 50 रन बनाकर चलते बने। उनके बाद रहमत भी 48 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। नजीबुल्लाह ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने का कार्य किया। वह 59 गेंद पर 71 रन बनाने में सफल रहे और टीम का कुल स्कोर 5 विकेट पर 245 रन तक पहुंचा।

जवाब में खेलते हुए नीदरलैंड्स की शुरुआत काफी शानदार रही। कॉलिन एकरमैन और स्कॉट एडवर्ड्स ने मिलकर पहले विकेट के लिए 103 रनों की भागीदारी की। यहाँ से ऐसा लग रहा था कि इस बार नीदरलैंड्स की टीम मैच में जीत दर्ज करेगी। एडवर्ड्स 54 और एकरमैन 81 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद मैच का पासा पलट गया। एक के बाद एक नीदरलैंड्स के सभी बल्लेबाज आउट होते चले गए और पूरी टीम 179 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह अफगानिस्तान ने तीसरे मैच में भी जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 3-0 से जीत हासिल कर ली।

संक्षिप्त स्कोर

अफगानिस्तान: 254/5

नीदरलैंड्स: 179/10

Quick Links

Edited by Naveen Sharma